Bhopal News: ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने लगाई फांसी

Share

Bhopal News: पुलिस के सामने आया कई चौका देने वाले तथ्य, परिजनों के बयान पर खुलेगा मौत का राज

Bhopal News
एमपी नगर थाना— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) एमपी नगर थाने से मिल रही है। यहां एक युवती की खुदकुशी का मामला पहुंचा है। पूरा मामला संदिग्ध है। दरअसल, मौत के मामले में कई चौका देने वाली जानकारियां सामने आ रही है। इस कारण पुलिस की तरफ से अभी आधिकारिक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं ​आई है। पुलिस ने फिलहाल किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने से इंकार किया है।

पुलिस के लिए पहेली बनी यह बात

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार 05 अक्टूबर की दोपहर लगभग तीन बजे योगेश सूद (Yogesh Sood) ने एक युवती के मौत की सूचना दी थी। जिसका घटनास्थल आर—141, जोन—1 थी। शव की पहचान 27 वर्षीय किरण भदौरिया (Kiran Bhadouriya) के रुप में हुई। पुलिस को पति का नाम दिनेश पता चला है। किरण भदौरिया मूलत: ग्वालियर (Gwalior) की रहने वाली थी। यहां राजस्थान ब्यूटी पार्लर मेंवह नौकरी करतीथी। जिस मकान में उसने आत्महत्या की है, वहां दो महीने से रह रही थी। किरण भदौरिया ने फांसी लगाई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि किरण भदौरिया की शादी से उसके परिजन बेखबर थे। इधर, थाना प्रभारी एमपी नगर सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjaria) का कहना है कि युवती के माता—पिता भोपाल आ गए है। शव पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

यह भी पढ़िए: भोपाल के ‘विजय माल्या’ की कहानी, सिस्टम और सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं, नहीं तो इतना सबकुछ होने पर भी वह नहीं बचता

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेल्वे पटरी पर मिली लाश 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!