Bhopal News: शादीशुदा महिला ने जहर पीकर की आत्महत्या

Share

Bhopal News: पहले बच्चे के जन्म के बाद से चल रही थी डिप्रेशन में, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल। शादीशुदा एक महिला ने जहर पीकर आत्महत्या (Poison Case) कर ली है। यह घटना भोपाल सिटी के निशातपुरा इलाके की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। अभी आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं (Suspicious Death) आई है। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पहले बच्चे के जन्म के बाद से ही परेशान रहती थी।

दूसरे बच्चे को लेकर थी परेशान

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 01 मार्च की सुबह लगभग सवा नौ बजे गौतम नगर स्थित ग्रीन सिटी अस्पताल से डॉक्टर राज पाटीदार ने एक महिला के मौत की सूचना दी थी। जिसके शव की पहचान शाहिस्ता खान पति शफीक खान उम्र 32 साल के रुप में हुई। वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती थी। शाहिस्ता खान (Shahista Khan) का मायका सीहोर में हैं। वह एमबीए कर चुकी है। उसकी नौ साल पहले शादी हुई थी। जिसके बाद एक बच्चे का जन्म हुआ था। बेटे के हाथ—पैर में विकलांगता के लक्षण थे। इस कारण वह दूसरा बच्चा चाह रही थी। लेकिन, उसको दूसरी बीमारियों की वजह से बच्चे नहीं होने की समस्या हो रही थी। शाहिस्ता खान को परिजन जहर खाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। निशातपुरा पुलिस मर्ग 07/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश : सड़क किनारे खड़ी पिकअप को टैंकर ने मारी टक्कर, 6 मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Nepali Community News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!