Bhopal News: जहर पीने से युवती की मौत

Share

Bhopal News: बी.कॉम की छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, वजहों पर अभी सस्पेंस बरकरार

Bhopal News
प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल। बी.कॉम की एक छात्र ने आत्महत्या (BCom Student Suicide Case) की है। यह घटना भोपाल देहात (Bhopal News) क्षेत्र के गुनगा थाना क्षेत्र की है। उसको परिजन ईटखेड़ी स्थित आरोग्य निधि अस्पताल ले गए थे। फिलहाल जहर पीने की अभी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। परिवार शोकाकुल है इसलिए पुलिस पूछताछ भी नहीं कर सकी है।

बैरसिया अस्पताल में हुआ पीएम

गुनगा थाना पुलिस के अनुसार 15 मार्च की दोपहर लगभग ढाई बजे आरोग्य निधि अस्पताल से डॉक्टर व्यास ने एक युवती के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान सपना मीना पिता माखनलाल मीना के रुप में हुई है। वह देवपुर गांव में रहती थी। उसके दो छोटे भाई है। माता—पिता घटना वाले दिन गेहूं काटने खेत गए थे। सपना मीना (Sapna Meena) करोद में एक कंप्यूटर सेंटर में कोचिंग भी कर रही थी। उसने घर में रखा सल्फास खाया (Poison Case) था। गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। गुनगा पुलिस मर्ग 13/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच हवलदार राजवीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बैरसिया अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं।
नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : 118 टांके, छेड़छाड़ का विरोध करने पर मिली सजा
Don`t copy text!