Girl Child Murder : डेढ़ साल की बच्ची से लिया पड़ोसन का बदला, पानी में डुबोकर की हत्या

Share

पन्नी में लपेटकर कचरे के ढ़ेर में फेंक दी लाश

हर्षिता और उसकी हत्यारी अनुषा पाल

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक मासूम की हत्या (Girl Child Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोसन से छोटी-छोटी बातों पर होने वाले झगड़े का बदला डेढ़ साल की बच्ची से लिया गया। आरोपी महिला ने बच्ची को पानी से भरे गड्ढ़े में डुबोकर मार दिया और उसकी लाश पन्नी में लपेटकर झाड़ियों में फेंक दी।

दिल-दलहा देने वाली इस वारदात को अंजाम देने वाली महिला भी चार साल के बच्चे की मां है। लेकिन मासूम की हत्या (Girl Child Murder) करते वक्त उसकी ममता मर चुकी थी। घटना हबीबगंज थाना इलाके में मीरा नगर मल्टी में रहने वाली मोहनी मालवीय की बच्ची के साथ घटित हुई।

मोहिनी मालवीय अपने पति लखन मालवीय के साथ बुधवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे हबीबगंज थाने पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी डेढ़ साल की बच्ची हर्षिता उर्फ टक्कू गायब हो गई है। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी और 24 घंटे के अंदर हर्षिता की हत्या का खुलासा कर दिया।

पुलिस के मुताबिक मोहिनी और उसकी पड़ोसन अनुषा पाल के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। कभी पानी भरने के नाम पर तो कभी बच्चों के खेलने के नाम पर। मुख्य वजह यह भी थी कि मोहिनी अपनी पड़ोसन अनुषा पाल के घर आने-जाने वालों पर भी नजर रखती थी। अनजान लोगों के आने-जाने पर विरोध करती थी। यहीं बात अनुषा पाल को खटकती थी लिहाजा वो उससे रंजिश रखने लगी।

अनुषा पाल अपनी पड़ोसन मोहिनी से बदला लेना चाहती थी। लिहाजा उसने उसकी बच्ची का अपहरण कर लिया। 11 सितंबर को करीब 12 बजे उसने हर्षिता को बिस्कुट खिलाने के बहाने अपने पास बुलाया। जिसके बाद अनुषा पाल उसे लेकर नारायण नगर के पास गई। सुनसान इलाके में झाड़ियों के पास बारिश का पानी भरा हुआ था। वहीं अनुषा ने बच्ची को डुबोकर मार दिया। जिसके बाद उसकी लाश पन्नी में भरकर कचरे के ढ़ेर में फेंक दी।

यह भी पढ़ें:   पानी बहाने पर मिली मौत

पुलिस की तफ्तीश में मोहिनी ने बताया था कि उसे अनुषा पाल पर शक है। लिहाजा पुलिस ने अनुषा से कड़ी पूछताछ की। जिसमें वो टूट गई और उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची का शव बरामद किया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं अनुषा को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।

Don`t copy text!