Bhopal News: किरकिरी होने के बाद दो संभागों के एसीपी की निगरानी में किया गया खुलासा
भोपाल। भोपाल सिटी (Bhopal News) के गौतम नगर थाने से चोरी गए मोपेड के साथ पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इसमें एक विधि विरुद्ध बालक है जिसने गैस राहत अस्पताल से मोपेड चोरी की थी। पूछताछ में एक अन्य मोपेड चोरी करना भी कबूला गया है। इस काम के लिए पुलिस ने लगभग 100 कैमरे खंगाले। जिसके बाद पुलिस को सुराग मिला। बैरागढ़ में चोरी गए मोपेड के संबंध में एफआईआर की स्थिति पुलिस ने साफ नहीं की है।
ऐसे मिला दूसरा चोर
जानकारी के अनुसार गौतम नगर थाने से सटा गैस राहत अस्पताल है। जहां से 6 जनवरी की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे एक्टिवा एमपी—04—एसएक्स—6585 चोरी गया था। जिसकी शिकायत शैलेन्द्र गुप्ता पिता हरिओम गुप्ता उम्र 25 साल ने दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने 23/22 दर्ज किया गया था। बाग उमराव दूल्हा निवासी शैलेन्द्र गुप्ता (Shailendra Gupta) के एक्टिवा एक नाबालिग से बरामद की गई। उसने बताया कि यह वाहन उसने ऋषभ पिता बलीराम उम्र 26 साल के कहने पर चोरी की थी। वह ईदगाह हिल्स स्थित मल्टी में रहता है। उसके कब्जे से एमपी—04—एसएस—8723 भी बरामद हुई। ऋषभ ने बताया कि यह वाहन उसने बैरागढ़ इलाके से चोरी किया था। हालांकि उसकी एफआईआर के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।