Bhopal Road Mishap: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

Share

Bhopal Road Mishap: आरोपी वाहन की पुलिस को तलाश, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल (Bhopal Road Mishap) दिया। घटना मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात थाना क्षेत्र की है। हादसे में जख्मी व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस फरार आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। शव पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मजदूरी करता था

खजूरी थाना पुलिस ने बताया बुधवार रात 10:30 बजे होटल मूवमेंट (Hotel Movement) के सामने बायपास रोड़ पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान मनोज (Manoj Malviya) पिता हरीप्रसाद मालवीय उम्र 30 साल के रूप में हुई थी। मनोज सेमलखेड़ी थाना कुरावर का रहने वाला था। परिवार मजदूरी करता है। बुधवार मनोज किसी काम से बैरागढ़ गया था। वहां से लौटने पर मनोज जैसे ही होटल मूवमेंट के सामने पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

ट्रक सवार की तलाश

पुलिस ने शव हमीदिया अस्पताल भेजा था। आसपास के लोगों ने बताया ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। जिसकी वजह से चालक ट्रक को संभाल नहीं पाया। उसने बाइक सवार को कुचल दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Video : ‘कमलनाथ सरकार गिराने में पीएम नरेंद्र मोदी की थी अहम भूमिका’

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!