Bhopal Suspicious Died: गैस एजेंसी संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal Suspicious Died: पुलिस ने आत्महत्या की संभावना जताई, पीएम रिपोर्ट के बाद होंगे बयान दर्ज

Bhopal Crime Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Died) हो गई है। वह रायसेन जिले के सुल्तानपुर में गैस एजेंसी संचालित करता था।  पुलिस  खुदकुशी की संभावना जता रही है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं बंगरसिया के पास एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली (MP Suicide News) है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए 

मौत पर सस्पेंस, परिवार शॉक

ऐशबाग पुलिस के अनुसार 39 वर्षीय हिमांशु (Himanshu) पुत्र तुलसी राम न्यू-सुभाष नगर में रहते थे और कारोबार करते थे। उनकी रायसेन जिले के सुल्तानपुर में गैस एजेंसी है। परिवार उनका भोपाल में ही रहता है। बीती रात वे अपने कमरे में थे। परिजनों ने देखा कि उनके मुंह से झाग (Bhopal Suspicious Death) निकल रहा है। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि उन्होंने जहर खाया है, लेकिन जहर कौन सा है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों ने भी आत्महत्या के संबंध में कोई ठोस कारण नहीं बताए है।

सड़क किनारे मिली लाश

इधर मिसरोद थाना क्षेत्र के बंगरसिया के पास बीती रात बालाजी रेस्त्रां के पास मुख्य सड़क के किनारे 45 वर्षीय कालीराम पुत्र लेनू का शव मिला है। उसकी मौत किन परिस्तिथियों में हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि वह मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 और 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!