Bhopal News: गर्ग इलेक्ट्रॉनिक संचालक और उनके मकान मालिक के बीच फिर नोंकझोक

Share

Bhopal News: दोनों पक्षों ने एक—दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पहले भी हो चुका है विवाद

Bhopal News
थाना पिपलानी, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। गर्ग इलेक्ट्रॉनिक के संचालक और उनके मकान मालिक के बीच जमकर हाथापाई हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। दोनों पक्षों ने अलग—अलग आरोप लगाकर एक—दूसरे के खिलाफ थाने में काउंटर केस दर्ज कराया है।

इस बात को लेकर शुरू हुआ था पहले पक्ष से विवाद

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार ताजा विवाद 17 अगस्त की शाम लगभग साढ़े छह बजे हुआ। पहले पक्ष की तरफ से शैली श्रीवास्तव पति निखिल श्रीवास्तव उम्र 41 साल ने मामला दर्ज कराया। वे सच्चिदानंद नगर में रहती है। उनकी शिकायत पर 529/23 धारा 294/506/34 (गाली—गलौज, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया गया है। शैली श्रीवास्तव (Shailey Shrivastava) ने बताया कि उनके ग्राउंड फ्लौर पर गर्गस इलेक्ट्रॉनिक दुकान किराए पर दी है। जिसका अनुबंध आलोग गर्ग ने पीड़िता की सास मिथलेश श्रीवास्तव (Mithlesh Shrivastava) से किया है। पीड़िता के पति निखिल श्रीवास्तव (Nikhil Shrivastava) ने अपनी बाइक घर के सामने पार्क कर दी थी। तभी निशा गर्ग (Nisha Garg) ने आकर पति के वाहन पर टक्कर मार दिया। निशा गर्ग संचालक की पत्नी है। इसी बात को लेकर शैली श्रीवास्तव और निशा गर्ग के बीच मुंह जुबानी विवाद चल रहा था। तभी आलोक गर्ग (Alok Garg) आकर उसे गाली—गलौज करते हुए धमकाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि वह परेशान करने का आरोप परिवार पर लगा रहा था।

दूसरे पक्ष ने यह बोलकर दर्ज कराया मुकदमा

पिपलानी पुलिस ने दूसरे पक्ष की तरफ से शिकायत 531/23 दर्ज की है। जिसमें पहले पक्ष के अनुसार ही धारा लगाई गई है। शिकायत निशा गर्ग पति आलोक गर्ग उम्र 32 साल ने दर्ज कराई। वे अयोध्या नगर स्थित सागर लैंडमार्क में रहती है। उन्होंने पुलिस (Bhopal News) को बताया कि मकान मालिक से पांच साल के लिए किराए पर एग्रीमेंट हुआ है। जिसका मासिक किराया 31 हजार रूपए तय किया गया है। गर्ग इलेक्ट्रॉनिक (Gargs Electronics) की तरफ से नियमित किराया भुगतान किया जा रहा है। अब दुकान का किराया 50 हजार रूपए प्रतिमाह हो गया है। दुकान के सामने प्रचार के लिए सामान त्यौहारी सीजन में रखा जाता है। जिसका अतिरिक्त भुगतान लगभग 20 हजार रूपए प्रतिमाह अलग से किया जाता है। इसके बावजूद मकान मालकिन के तीनों लड़के निखिल श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव (Nitin Shrivastava), सचिन श्रीवास्तव (Sachin Shrivastava), उनकी पत्नी शैली श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव (Smita Shrivastava) और रूपाली श्रीवास्तव (Rupali Shrivastava) आकर अक्सर शोर मचाती है। शोरूम में महिला—पुरूष दोनों स्टाफ है। जिनके साथ मकान मालकिन का परिवार अभद्रता करता है। गर्ग शोरूम के मालिक ने एक दलित कर्मचारी का नाम भी उसमें लिखाया है। दुकान को लेकर कोर्ट का स्टे आर्डर भी निशा गर्ग ने पुलिस को दिखाया। दूसरे पक्ष का आरोप है कि दुकान खाली करने के दबाव बनाने के उद्देश्य से परिवार उन्हें और उनके कर्मचारियों को टारगेट कर रहा है। पीड़िता का आरोप है कि ग्राहकी के वक्त में आकर शैली श्रीवास्तव और निखिल श्रीवास्तव ने आकर उसे और स्टाफ को गाली—गलौज करते हुए धमकाया।

यह भी पढ़ें:   पत्नी का गला रेता, पति का सिर भारी चीज से फोड़ा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!