Bhopal News: पुलिस से बचने ट्रैक बदला, ट्रेस हो गए

Share

Bhopal News: कार से 35 पैकेट के भीतर रखे 20 लाख रुपए से अधिक कीमत का 70 किलो गांजा बरामद

Bhopal News
कोलार थाने में गिरफ्तार बंडू उर्फ बंटी और खलील से बरामद गांजे के साथ पुलिस की टीम

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोलार इलाके से मिल रही है। यहां एक कार से 70 किलो गांजा बरामद हुआ है। यह गांजा दक्षिण भारत के रास्ते यहा लाया जा रहा था। पहले यह गांजा पिपलानी के रास्ते भीतर लाया जाता था। लेकिन, वहां दो बार माल पकड़ा जा चुका है। इसलिए तस्करों ने नया ट्रैक पकड़ा तो उसमें भी वह ट्रेस हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि आधा दर्जन फरार चल रहे हैं।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

कोलार थाना पुलिस के अनुसार गोल नाके में एक कार रोकी गई। उसके पीछे एक अन्य कार थी। वह पुलिस की चैकिंग देखकर पलटकर भाग गई। रोकी गई कार एमपी—04—टीबी—3551 में तीन लोग सवार थे। जिसमें से एक पिछली सीट से कूदकर भाग गया। यह कार मंडीदीप के रास्ते शहर में दाखिल होने जा रही थी। कार में सवार दो लोगों में से ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बंडू उर्फ बंटी पिता व्यंकटी किनकर उम्र 33 साल निवासी विश्वकर्मा बंगाली कालोनी गोविंदपुरा बताया। जबकि ड्रायवर के बाजू वाली सीट में बैठे व्यक्ति ने अपनी पहचान खलील पिता नजीर खाँ उम्र 46 साल निवासी ग्राम खोखर थाना कालापीपल जिला शाजापुर बताया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 35 नग पैकेट जो टेप से चिपके थे वह जब्त किए गए।

दूसरे कार का नंबर मिला

प्रत्येक पैकेट में दो किलो गांजा था। इस गांजे की कीमत 20 लाख 45 हजार रुपए है। दूसरी कार एमपी—04—सीक्यू—4923 है जो पीछे—पीछे चल रही थी। गांजा विशाखापट्टनम (Vishakhapatanam) के पास मलखानगिरी से लाया जा रहा था। पुलिस को इस मामले में फरार आरोपियों कमलेश सोनी (Kamlesh Soni), अंनजीत कुचबुंदिया, शेरअली, विशाल लोधी, प्रेम कुचबुंदिया (Prem Kuchbundiya), शब्बीर मुसलमान की तलाश है। फरार चल रहे खलील पिता नजीर खाँ उम्र 46 साल निवासी ग्राम खोखर थाना कालापीपल जिला शाजापुर के खिलाफ मारपीट, गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कुंए के भीतर मिली लाश

यह भी पढ़िए: आम जनता से उठक—बैठक लगाने वाली पुलिस जेके अस्पताल के रसूख के आगे कैसे बौनी होती चली गई

यह मुकदमे हैं दर्ज

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

वहीं अंजीत कुचबंदिया पिता प्रेम कुमार कुचबंदिया उम्र 25 साल विश्वकर्मा नगर के खिलाफ मारपीट समेत आठ मुकदमे बागसेवनिया थाने में दर्ज है। इसी तरह विशाल लोधी (Vishal Lodhi) पिता वृंदावन उर्फ पप्पू लोधी उम्र 20 साल निवासी अमराई के खिलाफ बलात्कार, दुर्घटना समेत चार मुकदमे दर्ज है। कमलेश सोनी पिता राजेन्द्र सोनी उम्र 30 साल निवासी अमराई परिसर के खिलाफ भी मारपीट के दो मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह शेरू उर्फ शेर खान (Sheru@Sher Khan) निवासी ग्राम खोखर थाना कालापीपल जिला शाजापुर के खिलाफ बागसेवनिया थाने में केस दर्ज है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!