Bhopal News: दो तस्करों से पांच लाख का गांजा बरामद

Share

Bhopal News: आल्टो कार में नकली गैस किट के भीतर छुपा रखे थे गांजे के पैकेट

Bhopal News
आरोपियों से बरामद गांजे के साथकोलार थाना पुलिस की टीम।

भोपाल। कार की नकली गैस किट के भीतर से 42 किलो गांजा बरामद हुआ है। यह गांजा 20 पैकेटों में रखा हुआ था। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की कीमत पांच लाख रुपए हैं। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) सिटी के को​लार थाना पुलिस ने की है। गांजा तेलंगाना से भोपाल बेचने के लिए लाया जा रहा था।

पहले से दर्ज है मुकदमे

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 17 फरवरी को आल्टो कार एमपी—04—एचसी—0223 को गोल जोड़ के नजदीक रोका गया था। यह कार मंडीदीप से आ रही थी। कार में दो व्यक्ति बैठे थे। जिन्होंने दिनेश ठाकुर पिता माँगीलाल ठाकुर उम्र 41 साल और शुभम ठाकुर पिता दिनेश ठाकुर उम्र 20 साल बताया। दोनों आरोपी रायसेन गोहरगंज तहसील के नयापुरा सोडलपुर में रहते हैं। आरोपी दिनेश ठाकुर और शुभम ठाकुर (Shubham Thakur) को एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा आल्टो कार और एक मोबाइल भी जब्त किया। इस कार्रवाई में एसआई विनोद कुमार पंथी, जसवंत सिंह, एएसआई विजय जाट, हवलदार 2941 कैलाश जाट, 74 कुंवर बहादुर, सिपाही 3001 देवेन्द्र पालोडिया और 1265 राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका थी। दिनेश ठाकुर (Dinesh Thakur) के खिलाफ 578/18 एनडीपीएस का एक मामला ओडिशा के थाना मलखान गिरी में दर्ज है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई
खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: देवर—भाभी के बीच घमासान, थाने पहुंचे
Don`t copy text!