Bhopal News: पांच लाख रुपए का गांजा बरामद 

Share

Bhopal News: चार आरोपियों के कब्जे से 25 किलो गांजा बरामद हुआ, कनेक्शन का पता लगा रही क्राइम ब्रांच

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। गांजा तस्करी में शामिल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के क्राइम ब्रांच ने की है। आरोपियों के कब्जे से 25 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए हैं। पुलिस की टीम आरोपियों के कनेक्शन का पता लगा रही है।

ऐसे पकड़ में आए गांजा तस्कर

क्रइाम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) को सूचना मिली थी कि सेंट्रल लाईब्रेरी ग्राउंड में गांजा (Ganja) तस्करी की डील होेने वाली हे। पुलिस ने दबिश देकर अनिल सौदा (Anil Sauda) पिता मिश्रीलाल सौदा उम्र 40 साल को हिरासत में लिया। वह रतलजाम जिले के थाना माणकचौक स्थित नयापुरा बरगुण्डा गांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी संजय मेसकर (Sanjay Meskar) पिता धर्मी मेसकर उम्र 23 साल को दबोचा गया। वह भोपाल शहर के गौतम नगर स्थित नगर निगम कालोनी (NagarNigam Colony) में रहता है। इसके अलावा शिवा य़ादव (Shiva Yadav) पिता अजय प्रसाद यादव उम्र 18 साल भी उसके साथ था। वह भी गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना क्षेत्र में रहता है। चौथी महिला थी जिसने अपना नाम पूजा कुचबुंदिया (Pooja Kuchbundiya) पत्नि नरेन्द्र कुचबंदिया उम्र 32 साल बताया। वह रायसेन (Raisen) जिले के औबेदुल्लागंज स्थित अर्जुन नगर वार्ड नम्बर 11 में रहती है। अनिल सौदा के पास चादर की पोटली में गांजा रखे था। वहीं संजय मेसकर कम्बल के भीतर गांजा लपेटकर आया था। जबकि शिवा यादव ने पिट्ठु बेग में गांजा रखा हुआ था। पूजा कुचबुंदिया से मिले कंबल की पोटली की तलाशी लेने पर दो खाकी रंग से टेप से लिपटे पैकेट मिले। अनिल सौदा और पूजा कुचबुंदिया कपड़े बेचने का धंधा करता है। वहीं संजय मेसकर ऑटो चलाता है ।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ताला तोड़कर माल बटोर ले गए चोर 
Don`t copy text!