Bhopal News: सीहोर से माल खपाने आई थी, एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज

भोपाल। महिला के कब्जे से साढ़े सात किलो गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के क्राइम ब्रांच टीम ने की है। आरोपी महिला दूसरे जिले से यहां माल खपाने आई थी। हालांकि उसे इतनी भारी मात्रा में गांजा किससे मिला यह साफ नहीं हो सका है।
पुलिस तक ऐसे पहुंचा मामला
सूत्रों के अनुसार आरोपी का नाम तनु शंकत (Tanu Shankat) पति विशाल शंकत उम्र 18 साल है। वह सीहोर (Sehore) जिले के गंज मोहल्ला स्थित बजरंग चौराहा की रहने वाली है। तनु शंकत के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) का प्रकरण दर्ज कर लिया है। वह सलवार सूट पहनकर सुभाष नगर (Subhash Nagar) ब्रिज के पास माल खपाने के लिए इंतजार कर रही थी। तभी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को तनु शंकत केे बारे में सटीक सूचना दे दी गई। आरोपी के कब्जे से सात किलो पांच सौ ग्राम से अधिक गांजा (Ganja) मिला है। यह गांजा उसे किससे मिला यह पता नहीं चल सका है। आरोपी के संबंध में पुलिस की तरफ से जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।