Bhopal Crime : चोरी गए तीन ट्रक के साथ बदमाश गिरफ्तार

Share

ट्रक चोरी कर ले जाते वक्त बाइक से पायलट बनकर रैकी करता था एक बदमाश, जबलपुर में ट्रक काटकर उसके पुर्जे बेचने की थी योजना

Bhopal Crime
निशातपुरा थाने में गिरफ्तार ट्रक—डंपर चोर

भोपाल। ट्रक—डंपर को टारगेट करके उसे बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से तीन ट्रक—डंपर बरामद कर लिए गए हैं। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। वारदात से पहले आरोपी बाइक से रैकी करते थे। उसके बाद वाहन चोरी करने के बाद बाइक से एक व्यक्ति रैकी करते हुए वाहनों को अपने ठिकानों पर छुपाने का इंतजाम किया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों के पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद हैं।
निशातपुरा पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मोतीलाल पुलिया जेल रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति के खड़े होने की सूचना मिली थी। वह ट्रक बेचने की बात कर रहा था। पकड़ाया व्यक्ति निसार अली (Nisar Ali) निकला। उसने बताया कि दोस्त राजा भारत पेट्रोल पम्प के पीछे एक आईसर ट्रक छिपाकर खड़ा किया है। निसार को साथ लेकर भारत पेट्रोल पम्प के पीछे पहुंचा जहां पर आईसर ट्रक माल से भरा खड़ा मिला। बरामद ट्रक निशातपुरा इलाके से अक्टूबर, 2019 में चोरी (Bhopal Truck Stolen Case) गया था। आरोपियों ने इससे पहले ईटखेड़ी और बिलखिरिया इलाके से भी ट्रक—डंपर (Madhya Pradesh Dumper Stolen Case) चोरी किया था। यह मामले अक्टूबर, 2019 में दर्ज हुए थे। पुलिस ने बरामद ट्रकों की कीमत लगभग 37 लाख रुपए बताई है।

पुलिस ने बताया कि निसार अली की उम्र 28 साल है। वह रायसेन के बेगमगंज इलाके में रहता है। दूसरा आरोपी राजा उर्फ गोहर अली (Raja @ Gohar Ali) उम्र 24 साल है। वह सागर के राहतगढ़ का रहने वाला है। तीसरा आरोपी मोहम्मद शकील उर्फ बबलू (Mohmmed Shakil @ Bablu) है जो कि जबलपुर (Jabalpur) के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में रहता है। राजा के खिलाफ सागर के राहतगढ़ थाने में मारपीट, बलात्कार के मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:   MP News : प्रदेश को इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस में दूसरा स्थान मिला

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!