Bhopal News: चार महीने की गर्भवती होने पर उजागर हुआ बेटी का राज, तीन नाबालिग हुए गिरफ्तार
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) रातीबड़ इलाके से मिल रही है। यहां एक गांव में 14 साल की बच्ची से चार लोगों ने छह महीने तक बलात्कार किया। इस कारण वह गर्भवती हो गई। परिवार को जब बेटी का पेट फूला नजर आया तो यह कड़वा सच उजागर हुआ। बलात्कार करने वालों में एक आरोपी 20 साल का है। वह फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पीड़िता को चार महीने का गर्भ है। उसको मेडिकल के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार अक्टूबर में कोई सड़क बन रही थी। तब वह एक रोड़ बनाने वाले लड़के से बातचीत कर रही थी। जिसको एक नाबालिग ने देख लिया। उसने एक खंडहर वाले मकान में ले जाकर पहली बार बलात्कार किया। इसके बाद दूसरे नाबालिग ने बलात्कार किया। उसके माता—पिता का निधन हो चुका है। उसने अपने मकान में ही अलग—अलग तारीखों में बलात्कार किया। पीड़िता चार—पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर की है। वह आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। परिवार पीड़िता को लेकर सीधे थाने लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। जिन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
मेडिकल परीक्षण के बाद परिवार को सौंपा
रातीबड़ थाना पुलिस ने 14 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर धारा 376डीए/3762एन/3/4/5जी/5एल/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। धारा की विश्लेषण पर जाए तो बलात्कार, कई बार बलात्कार के साथ—साथ पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले के आरोपी की संख्या चार है। पीड़िता चार महीने की गर्भवती भी है। इस मामले का एक आरोपी (Akash@Akku Sen) आकाश उर्फ अक्कू सेन उम्र 20 साल है जो अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता को गौरवी संस्था में काउसलिंग के लिए भेजा गया है। नाबालिग को मेडिकल करने के बाद माता—पिता को सौंप दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।