एक लाख रुपए से अधिक की रकम मिली, कट्टा कारतूस भी बरामद
भोपाल। अपराधियों और मैदानी पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत (Bhopal Gambling Act Case) के कई मामले सामने आ चुके है। ताजा मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सामने आया है। यहां लंबे अरसे से जुए का एक अड्डा (Bhopal Juye Ka Adda) चल रहा था। जिसकी खबर थाने के अफसरों को नहीं थी। जिसके बाद एडीजी उपेन्द्र जैन (ADG Upendra Jain) ने क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दी। क्राइम ब्रांच ने 15 जुआरियों (Bhopal Juari Girftar) को फड़ से पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से कट्टा—कारतूस भी बरामद किया गया है।
सरगना का गहरा नेटवर्क
क्राइम ब्रांच ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें लखन राजपूत, अब्दुल रफीक, राजेश, देवेन्द्र सिंह, मोहसिन, नीलेश, मोहम्मद शकील, मन्नू नायर, आकाश बिल्ले, सचिन पासी, संदीप राय, मोहन सिंह नेगी, विजय, रामू राय और विकास प्रजापति है। विजय और सचिन पासी टेंट कारोबारी है। वहीं नीलेश राय बर्तन तो मोहसिन और मोहम्मद शकील फर्नीचर का काम करते हैं। अब्दुल रफीक का जनरल स्टोर का कारोबार है। जुए का अड्डा लखन राजपूत चला रहा था।
कई मामले पहले से हैं दर्ज
सभी आरोपी बिलखिरिया थाना क्षेत्र के अमझरा गांव (Amjhara Gaon Jua Case) में जुआ खेल रहे थे। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1 लाख 9 हजार रुपए जब्त किए हैं। मुख्य आरोपी लाखन राजपूत (Lakhan Rajput) है जो अवधपुरी स्थित शताक्षी गार्डन में रहता है। उसके खिलाफ अशोका गार्डन और टीलाजमालपुरा में अवैध शराब और जुआ के मामले दर्ज है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।