MP PHQ News: हर्षोल्‍लास व धूमधाम के साथ मनेगी स्‍वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ

Share

MP PHQ News:  पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना की मौजूदगी में हुई स्‍वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, परेड में भी शामिल होंगी विभिन्‍न बलों की 17 टुकड़ियां

MP PHQ News
परेड की सलामी लेने के लिए मंच की तरफ बढ़ते पुलिस फोर्स के जवान— चित्र एमपी पुलिस मुख्यालय जनसंपर्क विभाग से जारी।

भोपाल। भारत की स्‍वाधीनता की 77वीं वर्षगांठ हर्षोल्‍लास एवं धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल (MP PHQ News) में स्‍वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह मुख्‍यमंत्री मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) के मुख्‍य आतिथ्‍य में 15 अगस्‍त को लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। मंगलवार को पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना (DGP Sudhir Saxena) की मौजूदगी में फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल यहां लाल परेड ग्राउंड में हुई।

डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना, एडीजी साजिद फरीद शापू (ADG Sajid Farid Shapu),  पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणचारी मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर भोपाल किरण गुप्ता (Kiran Gupta) एवं नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण सहित अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फुल ड्रेस परेड के फाइनल अभ्यास के दौरान 7वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक हीरा लाल यादव (ASI Hiralal Yadav) ने प्र‍तीक स्‍वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण, राष्‍ट्रीय धुन एवं परेड की सलामी के बाद परेड का निरीक्षण कर संदेश का वाचन किया। उसके बाद परेड का विसर्जन कर कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ। अभ्यास परेड का नेतृत्‍व भारतीय पु‍लिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्‍त भोपाल मयूर खंडेलवाल ने किया। सहायक परेड कमांडर की भूमिका सहायक सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट (Hawk Force Balaghat) सोनू कुर्मी ने निभाई। संयुक्‍त अभ्‍यास परेड में पुलिस बैण्‍ड सहित कुल 17 टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें उत्‍तर प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्‍त्र बल (उत्‍तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्‍त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्‍त टुकड़ी, विशेष सशस्‍त्र बल (दक्षिणी जोन), हॉकफोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग (महिला), शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एन.सी.सी. सीनियर डिविजन/एयर विंग/नेवल विंग(बॉयज संयुक्‍त टुकड़ी), एन.सी.सी.सीनियर विंग/एयर विंग/नेवल विंग(गर्ल्‍स संयुक्‍त टुकड़ी), गाइड गर्ल्‍स, स्‍काउट्स बॉयज, शौर्य दल, पुलिस बैंड तथा अश्‍वारोही दल शामिल है।

मुख्य अतिथि से पदक अलंकरण प्राप्त करने का अभ्यास

MP PHQ News
मुख्यमंत्री के स्थान पर काल्पनिक मुख्य अतिथि बने सातवीं बटालियन में तैनात एएसआई हीरालाल यादव। उनके पीछे प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना है जो परेड का निरीक्षण कर रहे थे। चित्र एमपी पुलिस मुख्यालय जनसपंर्क विभाग की तरफ से जारी।

प्रतीक स्‍वरूप संदेश वाचन के बाद राष्ट्रपति पदक प्राप्त 69 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी मुख्य अतिथि से पदक अलंकरण प्राप्त करने का अभ्यास किया। अंत में परेड कमाण्डर और परेड में शामिल सभी दलों के प्लाटून कमाण्डरों ने मुख्य अतिथि को अपना परिचय देने का अभ्यास भी किया। अभ्यास के दौरान स्टेडियम में नागरिकों के आने-जाने व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के यातायात, पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गई। इस अवसर पर पु‍लिस मुख्‍यालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन व भोपाल पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!