Bhopal Property Fraud: कोकता में स्थित प्लॉट बेचकर जमीन मालिक के हिस्से की सवा पांच करोड़ रुपए की रकम हड़प ली थी
भोपाल। जालसाजी और गबन के मामले में फरार भूमाफिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला भोपाल (Bhopal Property Fraud) देहात के बिलखिरिया थाना क्षेत्र का है। बिलखिरिया में दर्ज जालसाजी और गबन के मामले में फरार भूमाफिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वह अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहा था। आरोपी ने करीब सवा पांच करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया था। जिसमें उसके खिलाफ तीन साल पहले से प्रकरण दर्ज है।
जमीन बेचने का किया था अनुबंध
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अनुज साहू (Anuj Sahu) पिता सुरेश साहू है। वह कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र स्थित पीरगेट सोमवारा (Somwara) में रहता है। उसे दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने साथी राम दास साहू उर्फ आरडी साहू (Ram Das Sahu@RD Sahu) पिता तुलाराम साहू के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया था। यह फर्जीवाड़ा 2022 में किया गया था। जिसकी शिकायत टीकमगढ़ (Tikamgarh) निवासी मांडवी साहू (Mandvi Sahu) पुत्री द्वारका प्रसाद साहू ने बिलखिरिया थाने में दर्ज कराई थी। अनुज साहू और राम दास साहू ने कोकता में स्थित जमीन बेचने का अनुबंध किया था। इस जमीन में आरोपियों ने 24 प्लाट काटकर लोगों को बेच दिए थे। इसके बाद मांडवी साहू के हिस्से की जमीन में मिलने वाले सवा पांच करोड़ रुपए की रकम को आरोपियों ने भुगतान नहीं किया था। आरोपियों ने जमीन का सीमांकन भी नहीं कराया था। पीड़ि़ता ने इस मामले में थाने में 16 नवंबर, 2022 को शिकायत की थी। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाघड़ी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। तभी से आरोपी अपने साथी के साथ फरार चल रहा था। मामले में पुलिस को अभी रामदास साहू की भी तलाश है। पुलिस ने आरोपी अनुज को तीन दिन के रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया है। पुलिस आरोपी से फरार आरोपी राम दास साहू के अलावा अन्य साथियों और अर्जित की गई राशि के संबध में पूछताछ कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।