Bhopal News: फ्रूट कारोबारी के सिर पर लोहे की रॉड मारी

Share

Bhopal News: हाथ देकर ई—रिक्शा रुकवाने फिर उसमें नहीं बैठने को लेकर हुआ था विवाद, हमलावरों की पहचान होना बाकी

Bhopal News
File Image

भोपाल। फ्रूट कारोबारी को सिर पर लोहे की रॉड मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। अभी हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन, पुलिस को एक व्यक्ति मिला है जो ई—रिक्शा में सवार लोगों को जानता है।

इस बात को लेकर शुुरु हुआ था विवाद

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार कमल राठौर पिता रामेश्वर राठौर (Rameshwar Rathore) उम्र 40 साल सूरज नगर (Suraj nagar) के नजदीक कब्रिस्तान के पास फलों का ठेला लगाता है। वह अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित ए—सेक्टर में रहता है। वह 28 अगस्त कीरात को ठेला बंद करके रात साढ़े दस बजे ई—रिक्शा का इंतजार कर रहा था। कमल राठौर साक्षी ढ़ाबा (Sakshi Dhaba) तिराहे के पास खड़ा था। तभी ई—रिक्शा (E-Rikshaw) आता देखकर उसने हाथ दिया। उसमेें दो लड़के पहले से बैठे हुए थे। इस कारण उसने बैठने से इंकार कर दिया। इस बात पर वह अभद्र गालियां देने लगा। जिसका विरोध किया तो ई—रिक्शा चालक और उसमें सवार दो लड़के मारपीट पर उतर आए। पीड़ित के साथ हरि नारायण भी था। आरोपियों ने ई—रिक्शा से लोहे की रॉड निकालकर कमला राठौर को सिर पर मार दिया। सिर से खून निकलने के कारण वह जख्मी हालत में थाने पहुंचा। उसको जेपी अस्पताल (JP Hospital) में मेडिकल भी कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण 304/24 दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: कमलनाथ के पूर्व ओएसडी को मांगनी पड़ी पुलिस से मदद
Don`t copy text!