Bhopal Cyber Crime: शादी के लिए जिसको चुना वह निकला सायबर जालसाज

Share

Bhopal Cyber Crime: मां की बीमारी का बहाना बनाकर युवती से ऐंठ लिए 20 हजार रुपए

Bhopal Cyber Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Crime) से जुड़ी है। आरोपी ने अपनी प्रोफाइल मेट्रोमोनियल साइट पर अपलोड कर रखी थी। उसने विदेश में नौकरी करने की जानकारी दी थी। उसकी दी गई जानकारी में एक युवती ने संपर्क किया। कुछ दिन दोस्त की तरह व्यव​हार किया। फिर एक दिन मां की बीमारी का झांसा देकर 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। रकम लेने के बाद उसने अपना नंबर बंद कर दिया।

रकम लेने के बाद भी की थी बातें

पुलिस के मुताबिक बजरिया निवासी 26 वर्षीय युवती पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रायवेट जॉब करती है। कुछ समय पहले वह मैट्रीमोनियल साइट पर शादी के लिए प्रोफाइल चैक कर रही थी। तभी एक युवक की प्रोफाइल उसे पसंद आई। उसने उससे बात की तो युवक ने बताया वह बड़ी कंपनी में प्रायवेट नौकरी करता है। फिलहाल विदेश में है। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती रही। वह शादी के लिए भी तैयार हो गए। मार्च महीने में युवक ने कहा उसकी मां की तबीयत खराब है। इसलिए उसे पैसों की आवश्यकता है। विदेश में होने के कारण वह पैसे नहीं भेज सकता है। इस कारण उसके बताए खाते पर युवती ने 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

कई विभागों का अफसर बताया

Bhopal Cyber Crime
सोशल साइट पर स्टाकिंग से संबंधित सांकेतिक चित्र— साभार

कुछ दिनों बाद युवक ने जब और रुपयों की मांग की तो युवती ने रुपये देने से इंकार कर दिया। युवक की बातों में शंका होने पर युवती ने अपने रुपए वापस मांगने शुरू कर दिए। पहले तो वह रुपये लौटाने की बात कहता रहा, लेकिन जब युवती ने ज्यादा दबाव बनाया तो उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने सायबर क्राइम में शिकायत की, जिसके बाद क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि उक्त युवक की मैट्रीमोनियल साइट पर कई फर्जी प्रोफाइल बनी हुई हैं, जिसमें उसने खुद को अलग-अलग विभागों का बड़ा अधिकारी बता रखा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एक पखवाड़े बाद बदला घटनास्थल

यह भी पढ़ें: दो राज्यों से चल रहा था सेक्सटोर्शन गिरोह, जिसमें तीसरे राज्य के कई लोग ऐसे फंसते चले गए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!