Bhopal Chit Fund News: चिटफंड कंपनी आधार इन्प्राविजन का डायरेक्टर गिरफ्तार

Share

Bhopal Chit Fund News: लोगों से 25 लाख रूपए की रकम ऐंठकर दो साल से चल रहा था फरार, चार दर्जन से अधिक लोगों से की थी ठगी

Bhopal Chit Fund News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। चिटफंड कंपनी के एक फरार डायरेक्टर जिस पर 10 हजार रूपए का इनाम था उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जालसाज की दो साल से पुलिस को तलाश थी। यह गिरफ्तारी भोपाल (Bhopal Chit Fund News) शहर के हबीबगंज थाना पुलिस ने की है। आरोपी करीब 50 लोगों को पांलिसी और एफडी के नाम पर भारी रकम ऐंठ चुका था।

रातों रात दफ्तर बंद करके कंपनी भागी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मामले में रमेश चन्द मिश्रा (Ramesh Chand Mishra) समेत कई अन्य ने 15 अगस्त, 2021 को शिकायत की थी। जिसमें आधार इन्फ्राविजन लिमिटेड (Infravision Limited) के डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी नवीं मंजिल, विशाल टाँवर डिस्ट्रीक सेंटर जनकपुरी दिल्ली के एजेंट था। इसमें निवेशक के रूप मे कंपनी के भोपाल स्थित कार्यालय आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के तृतीय तल ई-6/61 सांई बोर्ड के पास अरेरा काँलोनी (Arera Colony) में दफ्तर था। यहां आईपीपी और एफडी 6 साल के लिए कराई गई थी। कंपनी ने सितंबर, 2019 तक भुगतान किया। इसके बाद कंपनी ने कुछ पाँलिसियां भुगतान हेतु अपने पास जमा कर ली थी। जबकि कुछ पाँलिसियां भुगतान हेतु बाकी थी। जिनका भुगतान कंपनी ने नहीं किया और वह रातों रात आँफिस बंद करके भाग गई है। इसी जांच पर 08 जून, 2021 को थाना हबीबगंज पुलिस ने इन्फ्राविजन लिमिटेड कंपनी व कंपनी के डायरेक्टर दीपक त्रिपाठी (Deepak Tripathi) , जोगेन्द्र सिंह (Jogendra Singh) के खिलाफ 418/2021 धारा 420/406 जालसाजी और गबन का प्रकरण दर्ज किया था।

ऐसे पकड़ में आया शातिर जालसाज

आरोपियों की दो साल से तलाश की जा रही थी। आरोपी दीपक त्रिपाठी लगातार अपने ठिकाने के साथ मोबाईल नंबर बदल रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 82 और 83 में भी कार्रवाई कराई थी। जिसमें उसका उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित  फ्लेट कुर्क किया गया। यह फ्लैट करीब 50 लाख रूपए का था। थाना हबीबगंज प्रभारी निरीक्षक मनीष राज सिंह (Manish Raj Singh) के निर्देशन मे सहायक उप निरीक्षक मनोज यादव, हवलदार राघवेन्द्र भास्कर की टीम ने आऱोपी दीपक त्रिपाठी की तलाश में जिला गौतम बुद्ध नगर रवाना की गई थी। इसी प्रयासों में 26 अप्रैल, 2023 को ग्रेटर नोएडा से दीपक त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Chit fund News,
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: संगत एनजीओ में तैनात कर्मचारी के घर चोरी
Don`t copy text!