Bhopal Fraud Case: अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेचने वाले बिल्डरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

Share

राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर छोला मंदिर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

Bhopal Fraud Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश में माफिया के खिलाफ मुहिम दूसरे जिलों में ठंडी पड़ने के बाद भोपाल में तेज (Bhopal Land Fraud) हो गई है। भोपाल में राजस्व विभाग ने चार बिल्डरों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर पुलिस को सौंपी है। जिसके बाद पुलिस ने जालसाजी के मुकदमे दर्ज (Bhopal Land Scam) कर लिए हैं। यह मामले में अवैध तरीके से प्लॉट काटकर (Bhopal Land Forgery Case) बेचने के हैं। इस मामले में छोला मंदिर थाना पुलिस ने जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार एसडीएम गोविंदपुरा संभाग मनोज वर्मा ने तहसीलदारों से रिपोर्ट बनाई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर चार जालसाजी (Bhopal Land Cheating Case) के मुकदमे दर्ज किए गए है। प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि सरकारी अनुमति लिए बिना प्लॉट काटकर (Bhopal Crime) बेचे जा रहे थे। ऐसे में जनता को भविष्य में मुश्किल खड़ी हो सकती है। इस अभियान के दौरान टीम बनाकर क्षेत्र में चल रहे अवैध प्लाटिंग की जानकारी एकत्र की गई। जिसमें क्षेत्र में कई जगह अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें आरोपी कला बाई पत्नी बृजकिशोर साहू निवासी ग्राम दामखेडा व रामभरोसे साहू पिता मिश्रीलाल साहू निवासी ग्राम दामखेडा है। इन्होंने श्री कर्माधाम नाम से कॉलोनी बनाकर अवैध (Bhopal Land Forgery Case)  रूप से प्लॉट काटकर बेचने की सूचना मिली थी।

इसी तरह जमनेश साहू पिता स्व नर्वदा प्रसाद निवासी ग्राम मालीखेडी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी श्री धाम कॉलोनी नाम से कॉलोनी काटकर प्लॉट बेच रहा था। इसी तरह विनोद कुमार सिंह पिता यूवी सिंह निवासी एमपी नगर के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी ने दामखेडा में ईको ग्रीन कॉलोनी में सरकारी जमीन पर प्लॉट काट रहा था। आरोपी ने पातरा नाले पर बाउण्ड्रीवाल व अन्य निर्माण भी करके अतिक्रमण कर लिया है। चौथा मुकदमा गेंदालाल पाल पिता बाबूलाल पाल निवासी ग्राम खेजडा बरामद छोला के खिलाफ दर्ज किया गया है। आरोपी ने पूनम सिटी नाम से अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेच रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आबकारी के ड्रायवर ने युवती की आंखों में झोंक दी मिर्ची

अपील

ww.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!