Bhopal Property Fraud: एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचा

Share

Bhopal Property Fraud: सैलून संचालक के साथ धोखाधड़ी, सात साल पहले किया था सौदा

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज गुनगा थाने से मिल रही है। यहां एक व्यक्ति के साथ प्रॉपर्टी को लेकर फ्रॉड (Bhopal Property Fraud) हुआ है। आरोपी प्लॉट मालिक ने एक ही जमीन का दो व्यक्तियों से सौदा कर लिया था। लेकिन, नामांतरण एक व्यक्ति के नाम पर कराया गया। पुलिस को प्लॉट खरीदने वाले व्यक्ति की जानकारी मिल गई है। यह प्रकरण बैरसिया तहसील से मिली रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है।

इन्होंने खरीदा था मकान

गुनगा थाना पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे 322/21 धारा 420 (जालसाजी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत शिवकुमार सेन पिता तीरथ नारायण सेन उम्र 38 साल ने दर्ज कराई थी। आरोपी तलहा फारुखी है। जिसने एक ही प्लॉट दो व्यक्तियों को बेच दिया। मामले की शुरुआती जांच एसआई राजेश दंडोतिया (SI Rajesh Dandotiya) ने की थी। पुलिस ने बताया कि छोला स्थित अटल नेहरु नगर निवासी शिव कुमार सेन (Shiv Kumar Sen) की सैलून की दुकान है। उन्होंने प्लॉट गुनगा में तलहा फारुखी से 2014 में खरीदा था। सौदा 81 हजार रुपए में हुआ था। रजिस्ट्री के बाद पीड़ित जब नामांतरण करने पहुंचा तो फर्जीवाड़े का पता चला। यहां बताया गया कि प्लॉट मुक्ता दास के नाम पर नामांतरण कर दिया गया है। इसके बाद पैसे मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़िए: भोपाल के ‘विजय माल्या’ की कहानी, सिस्टम और सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं, नहीं तो इतना सबकुछ होने पर भी वह नहीं बचता

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: एटीएम बदलकर खाते से निकाल ली रकम

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!