Bhopal Fraud News: मकान बेचने का एग्रीमेंट करके दूसरे को बेचा

Share

Bhopal Fraud News: बयाने की राशि फिजियोथेरेपिस्ट ने मांगी तो विवाद पुलिस थाने पहुंचा

Bhopal Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एक फिजियोथेरेपिस्ट के साथ मकान बेचने को लेकर धोखाधड़ी हो गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र का है।पिपलानी में मकान बेचने का अनुबंध तो किया लेकिन उसे दूसरे को बेच दिया। यह पूरा मामला तब उजागर हुआ जब रजिस्ट्री कराने की बारी आई। मकान बेचने वाला व्यक्ति टालने लगा। शंका होने पर जिस मकान का सौदा किया उसे देखने पीड़ित पहुंचा। यहां पता चला कि मकान आरोपी ने बेच दिया है। इसके बावजूद वह एग्रीमेंट की रकम भी नहीं लौटा रहा था।

मकान बेचने का हुआ अनुबंध

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) निवासी हरिओम किरार (Hariom Kirar)  फिजियोथेरिपिस्ट हैं। वे यहां पर किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने अप्रैल, 2024 मतें खजूरी कला स्थित एक मकान पसंद किया था। यह मकान ग्वालियर (Gwalior) निवासी नरेन्द्र गुप्ता (Narendra Gupta) का है। दोनों के बीच मकान खरीदने और बेचने के लिए 40 लाख रुपए में करार हुआ। सौदा तय होने के बाद किरार ने एक लाख रुपए का बयाना देते हुए अनुबंध किया। अनुबंध के तहत कुछ मोहलत हरिओम किरार ने बैंक से लोन मंजूरी कराने के लिए मांगी थी। बैंक से कर्ज मंजूद हुआ तो आरोपी से रजिस्ट्री के लिए संपर्क किया गया। लेकिन कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें टालते रहे। इस कारण शंका हुई तो सौदा किए गए मकान को देखने हरिओम किरार पुहंच गए। वहां उन्हें पता चला कि वह मकान आरोपी ने किसी और को बेच दिया है। जिसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई। दस्तावेजों की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण 104/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Traffic Cop: एसआई पर हमले की घटना से डीआईजी ने लिया सबक

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!