Bhopal Property Fraud: फर्जी कागज के जरिए बैंक से लोन लेकर भुगतान

Share

Bhopal Property Fraud: दोबारा दूसरी बैंक से लोन लेते वक्त सामने आया चौंका देने वाला घोटाला

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह बिल्कुल सच है। एक एनआरआई परिवार की बेशकीमती जमीन (Bhopal Property Fraud) पर जालसाजों ने 20 लाख रुपए का आईसीआईसीआई बैंक से लोन ले लिया था। जालसाजों ने उसका बकायदा भुगतान भी कर दिया था। फिर उसी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर दोबारा लोन के लिए आवेदन कर दिया। वह लोन भी पास हो जाता। उससे पहले जमीन की देखरेख करने वाले भोपाल में मालिक के रिश्तेदार को इसकी भनक लग गई। भोपाल सिटी के एमपी नगर थाने में इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

ऐसे सामने आया मामला

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार 22 फरवरी की रात लगभग 10 बजे 98/22 धारा 419/420/120—बी (दस्तावेजों की कूटरचना, जालसाजी और साजिश) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना जोन—2 स्थित इंडस बैंक की है। जिसकी शिकायत सैयद नासिर अली पिता मोहसिन अली उम्र 66 साल ने दर्ज कराई है। वे ईशा अपार्टमेंट अहमदाबाद पैलेस रोड कोहेफिजा में रहते हैं। इस मामले में आरोपी फिलहाल अज्ञात व्यक्ति है। सैयद नासिर अली (Syyed Nasir Ali) ने पुलिस को बताया कि मामला एनआरआई की फर्जी जमीन के दस्तावेज बनाने का है। यह 483 एकड़ जमीन सीहोर (Sehore) में है। जिसके वास्तविक मालिक दुबई (Dubai) में रहते हैं। आरोपी ने एनआरआई की जमीन के दस्तावेज के जरिए आईसीआईसीआई बैंक से 20 लाख रुपए का लोन ले लिया था। यह रकम चुकाने के बाद उसने इंडस बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन दिया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: नाबालिग समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कई लोग रैकेट में शामिल

Bhopal Property Fraud
एमपी नगर थाना— फाइल फोटो

इसी आवेदन के बाद उनको भनक लग गई थी। बैंक में जमा दस्तावेजों की सैयद नासिर अली ने पड़ताल भी की है। जिसमें मां, मामा समेत अन्य रिश्तेदारों की तस्वीरें है। यह तस्वीरें दूसरों की है जिसकी पड़ताल अब पुलिस कर रही है। पीड़ित को यह भी पता चला है कि जमीन का सौदा इंदौर के एक कारोबारी से किया जा रहा था। इसके बदले में आरोपियों ने रकम एडवांस में भी ले ली है। पुलिस बैंक की मदद से आरोपियों का पता लगा रही है। इस फर्जीवाड़े में कई लोगों के शामिल होने की शुरुआती जानकारी पुलिस को मिल रही है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!