MP Farmer News: एक दर्जन से अधिक किसानों के साथ फर्जीवाड़ा

Share

MP Farmer News: ग्रामीणों की जमीन में लगी फसल लेकर फरार हुआ जालसाज, मिसरोद थाने में गबन का मामला दर्ज, कोलार रोड समेत कई अन्य थानों में भी दर्ज किए जाएंगे मुकदमे

Bhopal News
मिसरोद थाना जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। किसानों की उपज लेकर एक व्यापारी भाग गया। ऐसा उसने दर्जनों किसानों के साथ किया है। इस संबंध में शिकायत कृषि मंत्री से की गई थी। जिसके बाद यह प्रकरण भोपाल (MP Farmer News) शहर के कई थानों में भेजा गया। पीड़ित किसानों की संख्या काफी ज्यादा है। इसलिए अलग—अलग मुकदमे थानों में दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल मिसरोद थाना पुलिस ने अपने यहां आधा दर्जन किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी मामले में गबन का केस दर्ज कर लिया है।

इसलिए अलग—अलग थानों में दर्ज कराई जा रही एफआईआर

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार घटना नरेला हनुमंत (Narela Hanumant) गांव की है। यहां रहने वाले आधा दर्जन किसानों से आरोपी रोहित नरवरिया (Rohit Narwariya) ने सौदा किया था। वह भी उसी गांव का रहने वाला है। आरोपी ने कई किसानों की जमीन में लगी फसल लेकर रकम देने का सौंदा किया था। यह फसल करीब 25 लाख 36 हजार रूपए से अधिक की है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि रोहित नरवरिया ने ऐसा ही फर्जीवाड़ा ​मंडीदीप, उमरावगंज, कोलार रोड समेत कई जिलों के किसानों के साथ किया है। सभी किसानों का घटनास्थल अलग—अलग है। इसलिए अलग—अलग मामले रोहित नरवरिया के खिलाफ दर्ज किए जा रहे हैं। मिसरोद थाना पुलिस ने 3 जुलाई की रात लगभग पौने नौ बजे धारा 406 (अमानत में खयानत का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। जिसकी शिकायत सुनील तिवारी (Sunil Tiwari) ने दर्ज कराई है। प्रकरण की जांच एसआई अरूण शर्मा (SI Arun Sharma) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Farmer News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: पासपोर्ट प्राप्त करना नागरिकों के लिए सुविधाजनक हो: डीजीपी
Don`t copy text!