Bhopal Cheating News: सरहदी सीमाओं को निशाना बना रहे जालसाज

Share

Bhopal Cheating News: हाथ से इशारा करके पहले बिल्डर की कार रूकवाई, फिर 10 लाख रुपए वाला ब्रीफकेस लेकर भाग गए दो ठग

Bhopal Cheating News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सरहदी सीमाओं के थाना क्षेत्रों को इन दिनों बदमाशों ने अपना अड्डा बना लिया है। ताजा घटना भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के मिसरोद इलाके में हुई है। यहां नोयडा के एक बिल्डर की 10 लाख रूपए की रकम जालसाज लेकर भाग गए। इससे पहले ठग ने हाथ देकर कार रूकवाई थी। उसने कार से आयल निकलने का झांसा दिया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस कारण पीड़ित का माथा ठनका और देखा तो गायब था ब्रीफकेस

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 30 मई की शाम लगभग सात बजे शनि मंदिर के पास हुई थी। जिसकी शिकायत अजय कसाना (Ajay Kasana) पिता श्रीराम प्रसाद सिंह उम्र 52 साल ने दर्ज कराई। वे फिलहाल जाटखेड़ी स्थित रूचि लाइफ कॉलोनी (Ruchi Life Colony) के एक फ्लैट में रहते हैं। हालांकि मूलत: उत्तर प्रदेश के नोयडा में रहते हैं। अजय कसाना बिल्डर है जिनका एक प्रोजेक्ट नर्मदापुरम जिले के पिपरिया (Pipariya) में चल रहा है। घटना के वक्त वे फॉरच्यूनर कार से वापस घर की तरफ आ रहे थे। कार को उनका ड्रायवर चला रहा था। शनि मंदिर (Shani Mandir) के पास खड़े एक युवक ने हाथ देकर उसे रूकवाया। उसने कहा कि आयल टपक रहा है। सड़क किनारे कार खड़ी करके चैक किया तो उसमें कुछ नहीं था। शक होने पर कार में रखा ब्रीफकेस चैक करने गए तो वह गायब था। उसमें नकद 10 लाख रूपए रखे हुए थे। मिसरोद पुलिस ने 206/23 धारा 420 (जालसाजी का प्रकरण) दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पीड़ित ने दो व्यक्तियों पर संदेह जताया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cheating News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मैनिट में जॉब लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा
Don`t copy text!