Bhopal Fraud News: दुकान मालिक रकम देकर बैंक में पैसे जमा करने भेजता था, बैंक में जमा करने वाली रसीद में हेर—फेर करके रकम कर देता था गायब, राज खुला तो भाग गया बेटे समान रखा गया व्यक्ति
भोपाल। लालच में सामाजिक रिश्तों को कलंकित एक व्यक्ति ने किया। पीड़ित मेडिकल स्टोर का मालिक है। वह उसको बेटा जैसा मानता था जिसने जालसाजी की। उसने करीब सत्रह लाख रूपए का हेर—फेर किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। उसको मेडिकल स्टोर का मालिक बैंक में पैसा जमा करने भेजा करता था। जिसकी पर्ची में वह रकम बदलकर कम पैसा जमा करके फर्जीवाड़ा कर रहा था।
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया है प्रकरण
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच एसआई कमल सिंह (ASI Kamal Singh) कर रहे है। दयाशंकर आमदानी (Dayashankar Aamdani) पिता धर्मदास आमदानी उम्र 52 साल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह मूलत: डबरा (Dabra) में रहते है। फिलहाल इको सिटी में उनका घर हैं। दयाशंकर आमदानी की 10 नंबर मार्केट में मेडिकल की शॉप है। जिसमें डबरा का रहने वाला आरोपी ट्विंकल गुप्ता (Twinkle Gupta) जॉब करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी 2022 से दयाशंकर आमदानी के पास था। वह उसको बेटा जैसा रखते थे। उसको अक्सर वे बैंक में पैसे जमा करने पहुंचाते थे। वह रकम भरी रसीद में हेर—फेर करके पैसा जमा करता था। आरोपी ने करीब चौबीस ट्रांसजेक्सन करने वह बैंक में गया था। सभी रसीदों में उसने हेर—फेर किया और करीब सत्रह लाख रूपए की हेराफेरी कर दी। यह रकम पीड़ित के खाते में नौ लाख रूपए और बाकी रिश्तेदार के खाते में कम जमा की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 327/24 धारा 406/409/468/467/471/420( गबन, धोखा देकर पैसा हड़पना, दस्तावेजों की कूटरचना, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल और जालसाजी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।