MP Fraud News: मुंबई से पीछा करते हुए फ्लाइट के जरिए दिल्ली पहुंचकर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा, मुख्य आरोपी अभी भी अंडरग्राउंड
इंदौर/भोपाल। शक्कर कारोबारियों से माल उपलब्ध कराने का झांसा देकर ढ़ाई करोड़ रुपए से अधिक की रकम ऐंठने के मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है। यह कार्रवाई इंदौर (MP Fraud News) शहर के क्राइम ब्रांच ने की है। अभी इस मामले में मास्टर माइंड का सहयोगी गिरफ्तार हुआ है। उसको दिल्ली विमानतल से पकड़ा गया है। जबकि इस वारदात का मुख्य साजिशकर्ता अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।
पुलिस तक ऐसे पहुंचा था मामला, कई अन्य सामने भी आ सकते हैं
पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इंदौर के व्यापारी फर्म दर्शन इंटरप्राइजेस(Darshan Enterprises) , राधाकृष्ण ट्रेडर्स (Radhakrishna Traders) , चंचल ट्रेडर्स (Chanchal Traders), श्रीकृष्णा ट्रेडर्स (Shri Krishna Traders) , पी. योगेशचंद एंड कंपनी(P. Yogeshchand And Company) , नाकोडा शुगर ब्रोकर(Nakoda Sugar Broker) , आगम ट्रेडर्स (Agam Traders) , राजेंद्र कुमार अजीत कुमार सर्वोदय चौक (बीना) और महावीर किराणा भंडार (Mahaveer Kirana Bhandar) के संचालकों ने मिलकर पुलिस को आवेदन दिया था। उन्होंने बताया था कि मेसर्स भूलेश्वर के प्रोपराइटर मितेश नाहटा (Mitesh Nahta) और साजन शुगर प्राइवेट लिमिटेड (Sajan Sugar Private Limited) के संचालक साजन पांचपुते Sajan Pachputeने शक्कर उपलब्ध कराने के नाम पर एडवांस रकम ली थी। यह रकम दो करोड़ 61 लाख रुपए हैं। रकम लेने के बाद दोनों फरार हो गए हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने तकनीकी जांच और निगरानी के आधार पर मितेश नाहटा की लोकेशन का पता लगाया। मितेश नाहटा पुणे में था। वह मुंबई से दिल्ली (Delhi) जाने वाली फ्लाइट में सवार हुआ। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने मुंबई (Mumbai) से फ्लाइट के जरिए आरोपी का पीछा किया। उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मितेश नाहटा ने बताया कि वह मेसर्स भूलेश्वर (M/S Bhuleshwar) का प्रोपराइटर है। अपने साथी साजन के साथ मिलकर व्यापारियों को धोखे से शक्कर का झूठा भरोसा देकर एडवांस पेमेंट प्राप्त करता था। इस मामले के दूसरे आरोपी साजन पांचपुते की अभी भी तलाश जारी है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।