पीड़िता को राहत दिलाने की बजाय उसको घुमाती रही पुलिस, कई दूसरी युवतियों को दिया है धोखा
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आप शीर्षक पढ़कर हैरान हो गए होंगे। मामला हैरान कर देने वाला है। क्राइम की दुनिया में ऐसा भी चल रहा है। यकीन नहीं हुआ। तस्दीक के लिए उस युवती से बातचीत की गई जो शिकार बनी। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime Against Woman) के तलैया थाना क्षेत्र का है। युवती ने भी सबकुछ बताया लेकिन एक शर्त (Bhopal Cheating Case) के साथ। उसका कहना था कि नाम और पहचान उजागर की गई तो उसका कैरियर बर्बाद हो जाएगा। इसलिए हम उसकी कोई पहचान उजागर नहीं कर रहे। लेकिन, उस आरोपी के बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं। सोचिए, शादी को भी धोखेबाजी (Madhya Pradesh Cheating case) का बिजनेस बना लिया गया है। हैरानी तो इस बात की है भी है कि पीड़िता ने पूरी खबर पुलिस को दी। पर एक्शन की बजाय वह युवती को ही आजकल करके टल्ले मारती रही। हालांकि देर आए दुरुस्त की कहावत पर पुलिस ने गबन का मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता ने नाम—पता न छापने की www.thecrimeinfo.com (शर्त पर द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि शादी करने का झांसा देकर (Bhopal Cheating Case) उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए गए। परिवार मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला है। हाल ही में वह फतेहगढ़ में किराए के मकान में रहने आई है। वह सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स है। उसका कहना था कि परिवार वाले उसकी शादी को लेकर चिंता जता रहे थे। इसलिए शादी डॉट कॉम के जरिए प्रोफाइल अपलोड कर दी। मेट्रीमोनियल साइट की प्रोफाईल देखने के बाद संजय सातनकर (Sanjay Satankar) नाम के एक युवक ने संपर्क किया। उसने मई, 2019 में बात की थी। प्रोफाइल चैक करने के बाद युवती ने संजय से संपर्क किया। संजय श्यामला हिल्स इलाके का रहने वाला है। दोनों की बातचीत होने लगी। रिश्तों को नाम देने के लिए एक—दूसरे के परिवार वालों ने मुलाकात की। दोनों पक्षों ने पता लगाया तो वे रिश्तेदार निकाल आए। दोनो पक्षों ने संजय और युवती की शादी तय कर दी थी। संजय शादी का फायदा उठाते हुए उससे पैसे मांग लिया करता था। युवती भी उसे पैसे दे दिया करती थी।
यह भी पढ़ें: जवान औरत को इस कारण पसंद आता था बूढ़ा, एमपी—राजस्थान तक उसके किस्से
इसी बीच संजय युवती को एक खाली प्लॉट ले गया। जिसको दिखाकर उसकी बताई गई थी। एक दिन संजय उसके पास आया। उसने कहा कि उसको ब्रैन ट्यूमर हो गया है। इसलिए इलाज के लिए पैसों की जरुरत है। युवती घबरा गई और उसने जेवर गिरवी रखने के लिए उसे दे दिए। संजय ने जेवर को गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लिया था। यहां तक बात ठीक थी। लेकिन, अचानक युवती को पता चला की संजय ने दिसंबर में युवती को फोन किया और बोला की उसकी कोई प्रेमिका हैं। वह उसी लड़की से शादी करेगा। यह बात सुनते ही युवती शादी के रिश्ते से पीछे हट गई थी। युवती ने संजय से बोला कि उसे कोई ऐतराज नहीं हैं। लेकिन, उसके पैसे वह वापस लौटा दे। संजय काफी दिनों तक युवती को बातों में झांसा देता रहा।
यह भी पढ़ें: दूल्हे के बाराती का जोश हुआ फुर्र, जब पता चला दुल्हन पूरे परिवार के साथ हुई रफूचक्कर
युवती ने संजय के खिलाफ रिपोर्ट 14 फरवरी को की थी। लेकिन, तलैया पुलिस ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जब भी वह थाने जाती तो उसे घुमाया जाता था। युवती के बार—बार अनुरोध करने के बावजूद जब सुनवाई नहीं हुई तो उसने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि संजय कई अन्य युवतियों को भी इसी तरह से झांसा दे चुका हैं। पुलिस पुराने केस की जानकारी जुटा रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।