Bhopal Property Fraud: जमीन खरीदने का एग्रीमेंट करने के बाद मुकरा 

Share

Bhopal Property Fraud: रायसेन जिले का था यह मामला, जिसकी जांच पहले एसीपी ने की फिर एफआईआर के लिए केस डायरी थाने पहुंचाई

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जमीन बेचने का अनुबंध करके उसे तोड़ने के एक मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले की जांच पहले एसीपी ने की थी। घटना भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। जमीन बेचने का सौदा 35 लाख रुपए में हुआ था।

अफसरों की निगरानी में चली जांच

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार मामला 2015 से 4 मार्च, 2024 के बीच का हैं। जिसकी शिकायत रामानंद पाटीदार (Ramanand Patidar) पिता अवध नारायण पाटीदार उम्र 45 साल ने पुलिस के अधिकारियों से की थी। प्रकरण की जांच के लिए एसीपी मिसरोद संभाग रजनीश कौल (ACP Rajnish Kaul) को नियुक्त किया गया था। रामानंद पाटीदार मिसरोद गांव में रहता है। वह खेती—किसानी का काम करते हैं। उन्होंने बयान में बताया कि आशीष नागर (Ashish Nagar) से 2015 में जमीन खरीदने का सौदा हुआ था। यह जमीन रायसेन स्थित प्रेम तालाब गांव के पास थी। जमीन करीब तीन एकड़ थी। जिसका सौदा 35 लाख रुपए में तय हुआ था। रामानंद पाटीदार ने 22 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया। इस बीच पता चला कि उसने वही जमीन यशवंत नाम के एक व्यक्ति को बेच दी है। एसीपी मामले से जुड़े सभी संदेहियों के बयान दर्ज कर चुके हैं। अब इस मामले में प्रकरण दर्ज करने के आदेश हुए हैं। जिसके बाद आगे कार्रवाई के लिए एएसआई सुधाकर शर्मा (ASI Sudhakar Sharma) को तैनात किया गया है। मिसरोद पुलिस ने 71/24 धारा 406 (गबन का मुकदमा) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Stolen News: महिला डॉक्टर की कार का कॉच तोड़ा
Don`t copy text!