Canra Bank Loan Fraud: लोन दिलाने का झांसा देकर खाते में 27 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन

Share

Canra Bank Loan Fraud: खाता खोलने वाली केनरा बैंक के कुछ कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध, फर्जीवाड़ा करने वाला जालसाज हो चुका है गिरफ्तार, एक पखवाड़े के भीतर दूसरी एफआईआर

Canra Bank Loan Fraud
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। लोन दिलाने का झांसा देकर केनरा बैंक में खाता खोलकर उससे भारी रकम की लेन—देन का एक अन्य मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Canra Bank Loan Fraud) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। इससे पहले भोपाल क्राइम ब्रांच ने इसमें प्रकरण दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन्हीं आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति ने पिपलानी में भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा किया था। इन मामलों में पुलिस की टीम केनरा बैंक प्रबंधन की भूमिका को संदिग्ध मान रही है।

यहां भी कर चुके हैं वारदात

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार 21 अप्रैल की शाम लगभग सवा छह बजे 274/23 धारा 420 जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया गया है। यह घटना 1 फरवरी, 2023 से 21 अप्रैल, 2023 के बीच हुई थी। जिसकी जांच एएसआई अरविंद सिंह (ASI Arvind Singh) ने की थी। शिकायत राज मकोरिया (Raj Makoriya) पिता गोविंद मकोरिया उम्र 20 साल ने दर्ज कराई। वह पिपलानी स्थित बी—सेक्टर के 60 क्वार्टर में रहता है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिवम राजपूत (Shivam Rajput) को बनाया है। शिवम राजपूत को करीब एक पखवाड़े पहले क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गिरफ्तार किया है। वह अभी जेल में है जिसके खिलाफ बरखेड़ा पठानी में रहने वाले युवक ने शिकायत की थी। उससे भी लोन दिलाने का झांसा देकर शक्ति नगर स्थित केनरा बैंक (Canra Bank) में खाता खुलवाया गया था। उस खाते में मूल अकाउंट होल्डर का मोबाइल नंबर बदलकर आरोपियों ने लाखों रूपए यहां—वहां भेजे थे। जिसके बाद यह मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा था।

ऐसे सामने आया पूरा जालसाजी का मामला

राज मकोरिया ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त आर्यन शर्मा (Aryan Sharma) है। वह एक महिला रश्मि (Rashmi) को पहचानता था। उसने बताया कि रश्मि के पति ओम राजपूत (Om Rajput) का दोस्त शिवम राजपूत है। वह पैसे लेकर रकम दिलाने का काम करता है। शिवम राजपूत मूलत: बिहार का रहने वाला है। आरोपी तीन हजार रूपए लेकर दो लाख रूपए का लोन दिला देता है। दोस्त आर्यन की बातों में आकर वह इंद्रपुरी (Indrapuri) स्थित केनरा बैंक (Canra Bank Loan Fraud) चला गया। वहां उसे रश्मि के साथ शिवम राजपूत भी मिला था। आरोपी ने उसका बैंक खाता खुलवाया।

बैंक कर्मचारी की भूमिका इसलिए संदिग्ध

Canra Bank  Loan Fraud
केनरा बैंक गोल्ड लोन फाइल फोटो

उस वक्त पीड़ित का मोबाइल नंबर दिया गया था। ले​किन, ओटीपी न आने की बात बोलकर नंबर बदल दिया गया। इतना ही नहीं एटीएम और पासबुक भी अपने पास रख ली। बैंक खाता खोलने के लिए एक हजार रूपए मांगे गए। जबकि दो हजार रूपए बैंक खाता खोलने के लिए दिए गए। पासबुक और एटीएम यह बोलकर लिया गया कि दो महीने बाद लोन लेने के वह काम आएगा। जब वह दो महीने बाद बैंक पहुंचा तो पता चला कि उसका खाता फ्रीज कर दिया गया है। क्योंकि उसके खाते से 27 लाख, 34 हजार 670 रूपए से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। वह रश्मि के पास पहुंचा तो उसने बताया कि यह काम शिवम राजपूत ने किया है। जबकि रश्मि को राज मकोरिया ने तीन हजार रूपए बैंक खाता खोलने के लिए दिए थे। यह रकम उसने शिवम राजपूत को दी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फिर कमला नेहरु अस्पताल में मिली लावारिस लाश

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Canra Bank Loan Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!