Canra Bank Loan Fraud: खाता खोलने वाली केनरा बैंक के कुछ कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध, फर्जीवाड़ा करने वाला जालसाज हो चुका है गिरफ्तार, एक पखवाड़े के भीतर दूसरी एफआईआर
भोपाल। लोन दिलाने का झांसा देकर केनरा बैंक में खाता खोलकर उससे भारी रकम की लेन—देन का एक अन्य मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Canra Bank Loan Fraud) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। इससे पहले भोपाल क्राइम ब्रांच ने इसमें प्रकरण दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन्हीं आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति ने पिपलानी में भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा किया था। इन मामलों में पुलिस की टीम केनरा बैंक प्रबंधन की भूमिका को संदिग्ध मान रही है।
यहां भी कर चुके हैं वारदात
ऐसे सामने आया पूरा जालसाजी का मामला
बैंक कर्मचारी की भूमिका इसलिए संदिग्ध
उस वक्त पीड़ित का मोबाइल नंबर दिया गया था। लेकिन, ओटीपी न आने की बात बोलकर नंबर बदल दिया गया। इतना ही नहीं एटीएम और पासबुक भी अपने पास रख ली। बैंक खाता खोलने के लिए एक हजार रूपए मांगे गए। जबकि दो हजार रूपए बैंक खाता खोलने के लिए दिए गए। पासबुक और एटीएम यह बोलकर लिया गया कि दो महीने बाद लोन लेने के वह काम आएगा। जब वह दो महीने बाद बैंक पहुंचा तो पता चला कि उसका खाता फ्रीज कर दिया गया है। क्योंकि उसके खाते से 27 लाख, 34 हजार 670 रूपए से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। वह रश्मि के पास पहुंचा तो उसने बताया कि यह काम शिवम राजपूत ने किया है। जबकि रश्मि को राज मकोरिया ने तीन हजार रूपए बैंक खाता खोलने के लिए दिए थे। यह रकम उसने शिवम राजपूत को दी थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।