MP Fraud News: यकीन दिलाने रिटर्न भरने वाले कर सलाहकार को थमा दी थी चिल्ड्रन रिजर्व बैंक की पांच सौ रुपए वाली नकली गड्डी, जांच के बाद जालसाजी और गबन का प्रकरण दर्ज
भोपाल। शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर साढ़े बारह लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया। यह घटना भोपाल (MP Fraud News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। पीड़ित आईटी रिटर्न भरने का काम करता है। आरोपी उसके दफ्तर में दो साल से रिटर्न भी भरा रहा था। इस कारण भरोसे में आकर पीड़ित ने निवेश कर दिया। जालसाज ने उसको यकीन दिलाने के लिए पांच सौ रुपए के नोट की गड्डी दिए थे जो कि चिल्ड्रन रिजर्व बैंक की थी वह थमा दी।
यह है आरोपी जिसकी तलाश की जा रही
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ने पीड़ित का फोन उठाना ही बंद कर दिया। इसलिए उसने नोट की गड्डी खोली तो उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मोहम्मद आकिब (Mohammed Akib) पिता असलम उम्र 31 साल की शिकायत पर प्रकरण 467/24 दर्ज किया है। वह मंडीदीप (Mandideep) स्थित शीतल टाउन (Sheetal Town) में रहता है। मोहम्मद आकिब लोगों के रिटर्न फार्म भरने का काम करता है। यह काम वह 11 मील के पास दुकान से करता है। यहां आरोपी मोहित भारती (Mohit Bharti) नाम का व्यक्ति आता था। वह दो साल से रिटर्न भर रहा था। आरोपी शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) का काम करता था। यह बात मोहम्मद आकिब भी जानता था। आरोपी ने लालच दिया था कि यदि वह साढ़े बारह लाख रुपए निवेश करेगा तो उसे 50 फीसदी मुनाफा भी देगा। इसके लिए वह अपने डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल करेगा। क्योंकि मोहम्मद आकिब के पास यह नहीं था। पीड़ित उसके झांसे में आ गया और 24 नवंबर को आन लाइन रकम ट्रांसफर कर दी। यह रकम बकायदा एग्रीमेंट करके दी गई थी। इसको लेकर भी आरोपी चला गया। उसने यकीन दिलाने के लिए पीड़ित को नकली नोट की गड्डी थमाई थी। वह खोला तो उसे फर्जीवाड़े का पता चला। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने छह लाख रुपए का निवेश भी किया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।