Bhopal Cheating News: फायनेंस में फंसी कार को कम दाम में बेचने के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा
भोपाल। फायनेंस में फंसी कार को कम कीमत में बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यह मामला भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र का है। इस मामले में हबीबगंज थाना पुलिस ने जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में दो आरोपी हैं। वे दोनों ऑटो डीलिंग का काम करते हैं।
कम कीमत में कार खरीदने का दिया लालच
हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में जून, 2024 में बिट्टू कुमार (Bittu Kumar) पिता रंजन कुमार उम्र 27 साल ने थाने में आवेदन दिया था। वह अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना क्षेत्र स्थित छत्तीसगढ़ कॉलोनी में रहता है। बिट्टु कुमार प्रायवेट काम करता है। उसने जून, 2024 में फायनेंस वाली कार (Car) खरीदने के लिए आरोपी शहजाद उर्फ मुन्ना (Shahzad@Munna) और उमर अली (Umar Ali) से संपर्क किया था। दोनों ने बताया कि वे बैंक की सीज कार को कम कीमत में उसे दिला देंगे। यह बोलकर उन्होंने पेटीएम में 90 हजार रुपए भी ले लिए थे। आरोपियों ने फायनेंस में फंसी कार को कम कीमत में बेचने के नाम पर 90 हजार रुपए का फर्जीवाड़ा किया था। रकम लेने के बाद कभी बैंक क्लीयरेंस तो कभी आरटीओ से एनओसी के नाम पर समय मांगा गया। लेकिन, उन्हें कार भी नहीं मिली और रकम भी नहीं लौटाई। इसी बीच उन्हें पता चला कि जिस कार को वे खरीदना चाह रहे थे उसमें ढ़ाई लाख रुपए का लोन बकाया था। इसके बाद वह कार भी दूसरे ने ले ली थी। इसके बाद वह कई दिनों तक आरोपियों से पैसा मांगने के लिए गिड़गिड़ाता रहा। पुलिस ने जब उन्हें नोटिस दिया तो वे बयान दर्ज कराने थाने भी नहीं पहुंचे। नतीजतन, अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 06/25 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।