Bhopal Cyber Fraud: दोस्त के मोबाइल में भेजी थी लिंक

Share

Bhopal Cyber Fraud: कई किस्त में खाते से निकाल लिए गए 56 हजार रुपए

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज मिसरोद थाने से मिल रही है। यहां सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) का एक मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस डायरी थाने में सायबर क्राइम से आई थी। जिस व्यक्ति के साथ यह फ्रॉड हुआ उसका मोबाइल बंद करने की धमकी दी जा रही थी। आरोपियों ने खाते से करीब 56 हजार रुपए निकाले है। यह रकम महज 22 मिनट में निकाल ली गई।

दोस्त के मोबाइल पर भेजी लिंक

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार 08 अक्टूबर को 701/21 धारा 420 (जालसाजी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत सुरेंद्र गांधी पिता स्वर्गीय राजमल गांधी उम्र 56 साल ने दर्ज कराई है। वे होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर इलाके में रहते हैं। सुरेंद्र गांधी (Surendra Gandhi) के पास 3 अक्टूबर की शाम लगभग पांच बजे फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने बीएसएनएल का कर्मचारी बताकर बातचीत की थी। उसने कहा कि मोबाइल की केवायसी अपडेट नहीं है। इसलिए सिम बंद हो जाएगी। झांसा देकर आरोपी ने बोला कि यह ऑनलाइन भी किया जा सकता है। उनके पास दोस्त संदीप नाहर (Sandip Nahar) बैठे थे। जिनका मोबाइल नंबर जालसाज ने लिया। फिर एक लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली। फिर खाते से रकम निकाल ली।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: नौकरी छूटी तो पति ने पत्नी पर उतार दिया गुस्सा
Don`t copy text!