Bhopal Cyber Fraud; लोन दिलाने का झांसा देकर खाता कर दिया खाली

Share

Bhopal Cyber Fraud: आयशर कंपनी के पूर्व कर्मचारी के साथ छह महीने पहले हुई घटना की अब एफआईआर दर्ज

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। लोन दिलाने का झांसा देकर छह किस्तों में जालसाज ने करीब साढ़े 46 हजार रूपए खाते से निकाल लिए। यह घटना लगभग छह महीने पहले हुई थी। जिसकी जांच भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) शहर में सायबर क्राइम कर रही थी। अब जीरो पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी एमपी नगर थाने को भेजी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।

राजधानी छोड़कर अपने शहडोल घर चला गया पीड़ित

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार 20 फरवरी की रात लगभग नौ बजे 75/23 धारा 419/420 जालसाजी का मामला दर्ज किया है। जिसकी शिकायत सायबर क्राइम में अगस्त, 2022 में दुर्गेश पांडे (Durgesh Pandey) ने की थी। वह उस वक्त आयशर कंपनी (Eicher Company) में जॉब करता था। घटना वाले दिन वह पर्सनल लोन के लिए बैंक आया था। इससे पहले उसने गुगल क्रोम में जाकर पर्सनल लोन के बारे में जानकारी हासिल की थी। उसके पास एक व्यक्ति ने फोन किया। पहले दस्तावेज मांगे गए। फिर दुर्गेश पांडे का लोन अप्रूव कराने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी, कोरियर चार्ज समेत अन्य प्रक्रिया के नाम पर खाते में 46,554 रूपए जमा कराए गए थे। पीड़ित अब शहडोल स्थित अपने घर चला गया है। मामले की जांच एसआई लखन साहू (SI Lakhan Sahu) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: होटल से बाहर बुलाकर फेसिंग कोच के साथ मारपीट 
Don`t copy text!