Fake Electricity Phone Call : बिजली बिल के नाम पर सायबर फ्रॉड

Share

Fake Electricity Phone Call : क्राइम ब्रांच डीसीपी ने जनता को जागरूक करने जारी किया वीडियो संदेश

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— जिला भोपाल— फाइल फोटो।

भोपाल। बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर इन दिनों फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इस बात की कई शिकायत भोपाल सायबर क्राइम के पास पहुंची है। जिसको देखते हुए भोपाल (Fake Electricity Phone Call) की जनता के लिए डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित कुमार ने वीडियो बयान जारी किया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक संदेश या लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने पर खाते से जालसाज रकम निकाल सकते हैं।

वीडियो में सुने डीसीपी क्राइम भोपाल की सलाह 

हेल्प लाइन में दे जानकारी

भोपाल पुलिस की तरफ से वीडियो बयान में डीसीपी अमित सिंह (DCP Amit Singh) ने बताया कि बिजली का बिल जमा नहीं करने पर काटने के संदेश भेजे जा रहे हैं। यह निजी नंबरों से भेजे जा रहे हैं। इस तरह के संदेश मिलने पर लिंक को क्लिक न करें। अमित कुमार ने बताया कि बिजली की निजी कंपनियों के बकायदा नियम होते हैं। वे कंपनियां फोन लगाकर अथवा लिंक भेजकर बिल जमा करने की कार्रवाई नहीं करती है। बिजली कंपनियां उन्हीं नंबरों पर संदेश भेजती है जो रजिस्टर्ड कराए जाते हैं। यदि इस तरह के संदेश किन्हीं नंबरों से मिल रहे हैं तो जानकारी भोपाल पुलिस के क्राइम ब्रांच के हेल्पलाइन नंबर पर भी दे सकते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Fake Electricity Phone Call
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!