Bhopal Cyber Fraud: ग्राहक बनकर खाते से निकाल ली रकम

Share

Bhopal Cyber Fraud: ओएलएक्स पर फर्नीचर बेचने का दिया था विज्ञापन

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ओएलएक्स पर फर्नीचर बेचने का विज्ञापन देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। घटना भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) के कोलार थाना क्षेत्र की है। इस मामले की शिकायत पहले सायबर क्राइम में की गई थी। जिसके बाद जीरो पर मुकदमा दर्ज कर कोलार थाने को डायरी भेजी गई। यह जालसाजी 22 हजार रुपए की है।

पेटीएम पर भेजी थी लिंक

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 23 नवंबर को 1568/21 धारा 420 (जालसाजी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत आर्चेंड रेसीडेंसी निवासी 36 वर्षीय ओजस सक्सेना (Ojas Saxena) ने दर्ज कराई है। वे प्रायवेट नौकरी करते है। उन्होंने ही ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। जिसके बाद 12 नवंबर को फोन आया था। ओजस सक्सेना को फर्नीचर का भुगतान करने के लिए पेटीएम पर लिंक भेजी गई थी। जिसके बाद उसके खाते से रकम निकल गई। मामले की जांच एसआई मनोज रावत कर रहे हैं। सायबर क्राइम जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया था। उसकी जानकारी जुटा रही है। शिकायत की शुरुआती जांच सायबर क्राइम ने की थी। जिसके बाद जीरो पर केस दर्ज करके डायरी कोलार थाने भेजी गई।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के लिए बोला तो महिला को कूट दिया
Don`t copy text!