Medical Seat Allotment Fraud: एजेंट की मदद से राजधानी में खुला नया जीएमसी!

Share

Medical Seat Allotment Fraud:नीट की तैयारी कर रहे दो अभ्यर्थियों को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर युवती समेत चार लोगों ने ऐंठ लिए 15 लाख रूपए, डीन का करीबी बनकर नॉमिनी और सेंट्रल कोटा में दाखिला दिलाने का फर्जीवाडा

Medical Seat Allotment Fraud
कोहेफिजा थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज के भीतर ही भीतर बहुत कुछ चल रहा है। जिस बात से प्रबंधन बेखबर है। जबकि भोपाल के पीईबी से चल रहे व्यापमं घोटाले में जीएमसी काफी सुर्खियों में रहा था। अब एक बार फिर यहां एमबीबीएस सीट के नाम पर घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले के दो पीड़ित है जो कि मूलत: महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। यह दोनों परिवार महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सरकारी सिस्टम के बीच एफआईआर दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रहे थे। मामला जीएमसी (Medical Seat Allotment Fraud) में एमबीबीएस सीट दिलाने के नाम पर हुए 15 लाख रूपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है। ऐसा करने के लिए आरोपियों ने डीन का खास आदमी बनकर पीड़ितों को अपने जाल में फंसाया था। जालसाज युवती समेत चार लोग है जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

ऐसे थाने पहुंचा मामला

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 27 सितंबर की रात लगभग नौ बजे 618/22 धारा 420 जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला मोरेश्वर पुनाजी पिता पुनाजी सोनवने उम्र 49 साल ने दर्ज कराया है। इस मामले के आरोपी संजय शुक्ला, अभिषेक कश्यप, कुलदीप पवार और सौम्या शर्मा हैं। पीड़ित महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आम गांव इलाके के रहने वाले हैं। मोरेश्वर पुनाजी (Moreshwar Punaji) खेती किसानी का काम करते है। उनके साथ जालसाजों के दूसरे शिकार सूरजलाल रूपाजी चौधरी उम्र 53 साल बने। वे भी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में रहते हैं। सूरज लाल रूपाजी चौधरी (Suraj Lal Rupaji Chaudhry) के बेटे नीट की तैयारी कर रहे हैं। वह महाराष्ट्र के कॉलेज से इसकी तैयार कर रहे हैं। वहीं मोरेश्वर पुनाजी की बेटी भी नीट की तैयारी कर रहीं है। यह बात मुख्य आरोपी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) जानता था। उसने सबसे पहला कॉल 21 फरवरी को लगाया था।

मंत्रालय में अपनी पहचान बताई

Medical Seat Allotment Fraud
गांधी मेडिकल कॉलेज के भीतर वह संदेही जिन्होंने महाराष्ट्र के पीड़ित परिवारों से एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रूपए ऐंठ लिए थे। तस्वीर पीड़ित परिवार की तरफ से मुहैया कराई गई है।

मोरेश्वर सोनवने ने बताया कि इस मामले के दो आरोपी कैमरे में कैद हुए है। वे अपने बच्चों का दाखिला सरकारी कॉलेज में कराना चाहते थे। बेटी के नीट नहीं निकाल पाने के चक्कर में उसका एडमिशन किसी सरकारी कॉलेज में नहीं हो पा रहा था। आरोपियों ने उनका नंबर जिस संसथा में उनके बच्चे पढ़ रहे थे उस संसथा और वहां से भरे जाने वाले फार्म के जरिए लिया था। इस मामले के आरोपी संजय शुक्ला, अभिषेक कश्यप(Abhishek Kashyap) , कुलदीप पवार (Kuldeep Pawar) और सौम्या शर्मा (Soumya Sharma)  है। आरोपियों ने जीएमसी (Gandhi Medical College) में दाखिला दिलाने का झांसा देकर उनसे लगभग 3 साल से संपर्क कर रहे थे। आरोपियों ने 21 फरवरी को फिर संपर्क किया था। झांसा दिया गया था कि वे सेंट्रल और नोमिनी कोटा से जीएमसी में एमबीबीएस की सीट दिला देंगे। एक सीट का आरोपियों ने 30 लाख रूपए कमीशन मांगा था। आरोपियों ने दावा किया था उनकी पहुंच प्रदेश के मंत्रालय में भी है। उन्हें महाराष्ट्र से भोपाल बुलाया गया। उनसे कॉलेज के काउंसलिग रूम के सामने 14 लाख रूपए एडवांस फीस ली गई थी। रजिस्ट्रेशन के लिए दोनों बच्चों के डॉक्यूमेंट भी जमा करे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: वन विभाग कर्मचारी के मकान में धावा

पीड़ित ने दस्तावेज मांगे तो झांसा दिया

पीड़ित ने उनसे जीएमसी की आईडी भी मांगी थी। उसे अपनी टेबिल में भूल आने का आरोपी ने बहाना बनाया। यकीन दिलाने के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज (Medical Seat Allotment Fraud) में आयोजित एक कार्यक्रम में ले गए। जिसके बाद उन्हें आरोपियो पर यकीन हो गया। जिस दिन पैसे दिए उसी दिन आरोपियों को फोन लगाया तब उनका फोन बंद आया। जिसके बाद उन्हें पता लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुके है। महाराष्ट्र पुलिस से मदद मांगने पर उन्होंने भोपाल पुलिस के पास जाने का सुझाव दिया। भोपाल आकर थाने के चक्कर लगाने पर भी भोपाल पुलिस ने उनके मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की गई। भोपाल पुलिस ने पीड़ित परिवार को उसे वापस लेने का दबाव बनाया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले के आरोपियों की लोकेशन हरियाणा और ग्वालियर में मिल रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Medical Seat Allotment Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!