Bhopal Cyber Fraud: शादी पार्टी में बैंड बजाने वाले व्यक्ति के खाते से दो किस्त में निकाल लिए 25 हजार रुपए
भोपाल। पॉलिसी दिलाने की आड़ में एक व्यक्ति के साथ सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) हुआ है। इस घटना का शिकार व्यक्ति शादी पार्टी में बैंड बजाने का काम करता है। उसको दो महीने तक आरोपी आजकल में पॉलिसी आने का झांसा देते रहे। जब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है तो वह भोपाल सायबर क्राइम में पहुंचा। जहां जीरो पर केस दर्ज करके डायरी गोविंदपुरा थाने को भेजी गई।
एक ही दिन में महंगी हो गई पॉलिसी
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 30 नवंबर की अपरान्ह साढ़े चार बजे 939/21 धारा 420 जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना की शुरुआत 4 जुलाई से हुई थी। शिकायत सायबर क्राइम में 23 नवंबर को दर्ज हुई। पीड़ित बरखेड़ा पठानी स्थित पंचपीर नगर निवासी हर प्रसाद पिता कलूट प्रसाद उम्र 45 साल है। वह बजरंग मार्केट में शादी—पार्टी के लिए बैंड मास्टर का काम करता है। हर प्रसाद ने बताया कि उसको कई दिनों से पॉलिसी लेने के लिए फोन आ रहे थे। आरोपी भारतीय हेक्सा पॉलिसी लेने पर कोरोना बीमारी में मुफ्त में इलाज का झांसा दे रहे थे। आरोपियों के कहने पर उन्हें भारतीय स्टेट बैंक शक्ति नगर के खाते का क्रॉस चेक, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज लिए थे। पहले हरप्रसाद (Harprasad) से 15 हजार रुपए पंजाब नेशनल बैंक खाते में डलवाए। उसके बाद दोबारा कॉल आया। उस व्यक्ति ने कहा कि महंगाई बढ़ने के कारण पॉलिसी 10 हजार रुपए महंगी हो गई है। उससे दोबारा रकम डलवाई गई थी।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।