Bhopal Cheating News: बुकिंग की डिलीवरी करने की बजाय दूसरों को बेच दिया पौने नौ लाख रुपए का माल

भोपाल। ई—कॉमर्स कंपनी के दो कर्मचारियों पर गबन का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। पिपलानी में ई—कॉमर्स कंपनी के दो कर्मचारियों ने विभिन्न उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने की बजाय उसका गबन कर लिया। यह माल तीन महीने के भीतर में खुर्दबुर्द किया गया। यह पता मैनेजर को चला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज कर लिया।
माल डिलीवर करने की बजाय बेच दिया
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और राजवीर सिंह (Rajveer Singh) है। यह दोनों इंस्टा कार्ट कंपनी (Insta Cart Company) में डिलीवरी ब्यॉय थे। दोनों आरोपी दिसंबर, 2024 और जनवरी, 2025 में जॉब पर आए थे। कंपनी की तरफ से मोबाइल, कपड़े समेत अन्य ब्रांडेड कंपनी के माल को सप्लाई करने के लिए दिया गया था। यह माल दोनों आरोपियों अभिषेक कुमार और राजवीर सिंह ने लोगों को डिलीवर करने की जानकारी इंस्टा कार्ट कंपनी को दी। लेकिन, जिन्होंने बुकिंग की थी उन्होंने जब शिकायतें फर्म में की तो इस मामले की जांच के लिए संबंधित कंपनी ने इंस्टा कार्ट को बोला। जिसमें पता चला कि यह सारा माल आरोपियों ने इंस्टा कार्ट कंपनी से उठाया लेकिन उसे डिलीवर ही नहीं किया। सामानों की लिस्ट बनाई तो उसकी कुल रकम आठ लाख 85 हजार रुपए निकली। इस मामले की शिकायत थाने में महेंद्र सिसोदिया (Mahendra Sisodiya) पिता स्वर्गीय महिपाल सिसोदिया उम्र 63 ने दर्ज कराई। वे जेके रोड (JK Road) स्थित छत्रसाल नगर में रहते हैं। महेंद्र सिसोदिया इंस्टा कार्ट कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी 21 जनवरी से गायब भी है। जिनके संबंध में पुलिस की तरफ से जानकारी जुटाई जा रही है। पिपलानी थाना पुलिस ने प्रकरण 124/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।