Bhopal Cheating Case : अदालत के आदेश पर एमजीएम स्कूल के पूर्व अधिकारी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज
भोपाल। (Bhopal Cheating Case) अदालत से हुए एक आदेश के बाद जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। यह शहर में दूसरा मामला है जिसमें पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा सीधे दर्ज नहीं किया। आरोपी एमजीएम स्कूल (MGM School) का पूर्व अधिकारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह है मामला
इस मामले की शिकायत 70 वर्षीय बाबूलाल मंडलोई (Babulal Mandloi) ने की थी। उन्होंने 1996 में अवधपुरी स्थित एमजीएम स्कूल (MGM School Avadhpuri) के नजदीक जमीन खरीदी थी। बाबूलाल मंडलोई कोल माइन से रिटायर हुए थे। जमीन खरीदने के बाद उन्होंने चार साल वहां जाकर नहीं देखा। फिर वे गए तो पता चला कि उनकी जमीन (Bhopal Jamin Farjivada) बेच दी गई है। इस मामले की शिकायत उन्होंने तहसीलदार कार्यालय में की थी। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
केरल भागा आरोपी
बाबूलाल मंडलोई ने पुलिस को बताया कि उसने जमीन फादर जेम्स वर्गीस (Father Jems Wargis) से खरीदी थी। कुछ साल बाद वही जमीन फादर जेम्स वर्गीस ने बाबूलाल मंडलोई को बेच दी। लेकिन, दूसरी बार जो बाबूलाल मंडलोई (Fake Babulal Mandloi Story) खरीददार बताया गया वह नकली था। यह सारे दस्तावेज निकालने के बाद वास्तविक बाबूलाल मंडलोई ने कोर्ट से मदद ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फादर जेम्स वर्गीस (Cheater Jems Wargis Case) के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल केरल में रहता है।
विवादों में हैं स्कूल
एमजीएम स्कूल एमपी बोर्ड से संबंद्ध है। लेकिन, यहां पाठ्यक्रम सीबीएसई का चलाया जाता है। यह स्कूल 80 फीट रोड के लिए बाधा बना है। यह रोड भोपाल डीआरएम कार्यालय से बनकर स्कूल तक बनी है। लेकिन, उसके आगे सड़क नहीं बन पा रही है। स्कूल का गलत तरीके से सीमांकन कराया गया है। इस कारण आस—पास कई जमीनों पर लंबे अरसे से विवाद चल रहा है। यह विवाद केवल बाबूलाल मंडलोई के साथ नहीं है। ऐसे कई बाबूलाल मंडलोई न्याय के लिए सरकार, पुलिस, प्रशासन के अलावा अदालतों के चक्कर काट रहे हैं।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।