Bhopal Loot News: शराब कम्पनी के मैनेजर से की थी लूट, पांच हजार रूपए का था इनाम, लुटेरे से 15 हजार रूपए भी बरामद, तीन आरोपी पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार
भोपाल। शराब कंपनी के मैनेजर से लूटपाट मामले में जिस लुटेरे की थी तलाशा वह पकड़ा गया है। उस पर पांच हजार रूपए का भी इनाम था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी इलाके में हुई थी। इस वारदात में पुलिस पूर्व में तीन आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। लुटेरों ने नकली बंदूक दिखाकर एक लाख 10 हजार रूपए छीन लिए थे। जिसमें अब तक पुलिस 80 हजार रूपए बराम कर चुकी है। वारदात शराब कंपनी में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी के इशारों पर हुई थी।
ऐसे मिला था लुटेरों का सुराग
लूटपाट के बाद रकम बंटवारे तक की पूरी कहानी
करन जारे और प्रदीप कोली से हुई पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी पंकज् पाटिल (Pankaj Patil) पिता गजानंद उर्फ गुडडू पाटिल उम्र 28 साल निवासी अर्जुन नगर (Arjun Nagar) अयोध्या बायपास की जानकारी मिली। पंकज पाटिल फिलहाल 100 क्वार्टर पिपलानी में रहता है। तीनों आरोपी (Bhopal Loot News) फिलहाल जेल में हैं। इसी मामले में चौथे आरोपी हर्ष मेहरा (Harsh Mehra) की तलाश थी। जिसे कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों ने खजूरी शराब दुकान के मैनेंजर आशीष चौकसे के साथ लूट करने का प्लान बनाया था। प्लान के तहत करन जारे और प्रदीप कोली को दुकान के पास खडा होकर निगरानी रखनी थी। इसके बाद मिली सूचना पर पंकज पाटिल और हर्ष मेहरा को एक्टिवा से पीछा करके लूटपाट करनी थी। आरोपियों ने पैसों का बंटवारा अशोका गार्डन (Ashoka Garden) इलाके में किया था। इस धरपकड़ कार्रवाई में थाना प्रभारी पिपलानी निरीक्षक अजय कुमार नायर, एसआई संतोष रघुवंशी, एएसआई अजय सिंह, सिपाही अतर सिंह, पंकज डेहरिया, जितेन्द्र दांगी, बृजेश सिंह, अविनाश, और आकाश साइवर जोन 02 ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।