Bhopal Loot News: लूटपाट मामले में चौथा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार

Share

Bhopal Loot News: शराब कम्पनी के मैनेजर से की थी लूट, पांच हजार रूपए का था इनाम, लुटेरे से 15 हजार रूपए भी बरामद, तीन आरोपी पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शराब कंपनी के मैनेजर से लूटपाट मामले में जिस लुटेरे की थी तलाशा वह पकड़ा गया है। उस पर पांच हजार रूपए का भी इनाम था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी इलाके में हुई थी। इस वारदात में पुलिस पूर्व में तीन आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। लुटेरों ने नकली बंदूक दिखाकर एक लाख 10 हजार रूपए छीन लिए थे। जिसमें अब तक पुलिस 80 हजार रूपए बराम कर चुकी है। वारदात शराब कंपनी में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी के इशारों पर हुई थी।

ऐसे मिला था लुटेरों का सुराग

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लूट में इस्तेमाल वाहन के अलावा नकली बंदूक पहले ही बरामद हो चुकी है। जिस चौथे आरोपी को दबोचा है वह बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाने में दर्ज एक मामले में पहले से फरार चल रहा था। लूट की वारदात 16 जून को हुई थी। जिसकी शिकायत आशीष चौकसे (Ashish Chauksey) ने की थी। वह शराब दुकान की रकम लेकर रत्नागिरी स्थित आफिस में जमा करने जा रहा था। वह एमपी—09—एमडी—6209 पर सवार था। उसे जम्बूरी मैदान (Jamburi Maidan) नाले के पास रोका गया था। दो लुटेरे एक्टिवा पर आए थे। नकली पिस्टल सिर पर लगाकर उससे बैग छीन लिया था। सीसीटीव्ही केमरे में दो व्यक्ति बताये हुलिये के दिखाई दिए थे। संदेही करन जारे (Karan Jare) पिता बलदेव जारे उम्र 23 साल निवासी ममता नगर (Mamta Nagar) अयोध्या नगर और प्रदीप कोली (Pradeep Koli) पिता कैलाश कोली उम्र 24 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी (Piplani) को पकड़ा गया।

लूटपाट के बाद रकम बंटवारे तक की पूरी कहानी

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

करन जारे और प्रदीप कोली से हुई पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी पंकज् पाटिल (Pankaj Patil) पिता गजानंद उर्फ गुडडू पाटिल उम्र 28 साल निवासी अर्जुन नगर (Arjun Nagar) अयोध्या बायपास की जानकारी मिली। पंकज पाटिल फिलहाल 100 क्वार्टर पिपलानी में रहता है। तीनों आरोपी (Bhopal Loot News) फिलहाल जेल में हैं। इसी मामले में चौथे आरोपी हर्ष मेहरा (Harsh Mehra) की तलाश थी। जिसे कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों ने खजूरी शराब दुकान के मैनेंजर आशीष चौकसे के साथ लूट करने का प्लान बनाया था। प्लान के तहत करन जारे और प्रदीप कोली को दुकान के पास खडा होकर निगरानी रखनी थी। इसके बाद मिली सूचना पर पंकज पाटिल और हर्ष मेहरा को एक्टिवा से पीछा करके लूटपाट करनी थी। आरोपियों ने पैसों का बंटवारा अशोका गार्डन (Ashoka Garden) इलाके में किया था। इस धरपकड़ कार्रवाई में थाना प्रभारी पिपलानी निरीक्षक अजय कुमार नायर, एसआई संतोष रघुवंशी, एएसआई अजय सिंह, सिपाही अतर सिंह, पंकज डेहरिया, जितेन्द्र दांगी, बृजेश सिंह, अविनाश, और आकाश साइवर जोन 02 ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सिद्धी सेफरान सिटी में हादसा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!