Bhopal Murder News: मामा के बेटे से दस हजार रुपए देकर पुलिस गतिविधियों की मांग रहा था जानकारी, गिरफ्तार बार डांसर समेत तीन आरोपी पहले जेल दाखिल किए जा चुके

भोपाल। आदिल हत्याकांड में फरार चौथा आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। तलैया पुलिस ने आदिल हत्याकांड में फरार चल रहे चौथे आरोपी को दिल्ली से दबोच लिया है। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले पुलिस ने बार डांसर समेत तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। घटनाक्रम को लेकर जनता में भी आक्रोश था। जिसके चलते तलैया थाना घेराव किया गया था।
दिल्ली से दबोचा आरोपी को
तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के मुताबिक हत्याकांड के बाद रौनित (Ronit) पहले आगरा और उसके बाद फरारी काटने दिल्ली (Delhi) चला गया था। उसकी मोबाइल पर पुलिस की कड़ी निगाह थी। इसी दौरान पता चला कि रौनित उसके मामा के बेटे के संपर्क मं हैं। वह लगातार उससे बातचीत भी कर रहा है। उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि ऐसा करने के बदले में उसे दस हजार रुपए का लालच उसने दिया था। वह पुलिस गतिविधियों और भोपाल की जानकारी उसको मुहैया करा रहा था। यह पता चलने के बाद पुलिस मामा के बेटे को ही साथ लेकर उसे दिल्ली में दबोचने गई थी। इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड के मामले में किन्नर अल्मीरा उर्फ महक (Almira@Mahak) , अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) और उसके साथी आटो चालक को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। तीनों फिलहाल जेल में हैं। घटना के कुछ समय पहले ही अल्मीरा और रौनित के साथ बुधवारा (Budhwara) पहुंची थी। वह जब आटो मे बैठ रही थी तभी आदिल ने अल्मीरा पर चाकू से हमला कर दिया था। इसी दौरान पलटवार करते हुए अल्मीरा, नबाब और अब्दुल ने रौनित के साथ मिलकर आदिल से चाकू छीनकर उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि अल्मीरा उर्फ महक बार डांसर (Bar Dancer) रह चुकी है। वह उप्र के कानपुर (Kanpur) के एक बार में बतौर डांसर काम करती थी। वहां से वह भोपाल आई थी। उसको मैनिट (MANIT) में रहने वाले एक अधिकारी ने दत्तक पुत्र भी बनाया था। इसके बाद वह भोपाल में किन्नरों (Kinnar) के एक ग्रुप में शामिल हो गई थी। वह मूल रुप से विदिशा जिले की पठारी की रहने वाली थी। फिलहाल अब तक की जांच में पूरा मामला प्रेम प्रसंग के रुप में सामने आ रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।