Bhopal News: निर्माणाधीन मल्टी से मजदूरों के चार मोबाइल चोरी 

Share

Bhopal News: रिपोर्ट दर्ज करने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें बेचते हुए एक युवक को पुलिस ने दबोचा

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। निर्माणाधीन मल्टी में काम करने वाले मजदूरों के चार मोबाइल चोरी चले गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की हैं। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने इन्हें चोरी करने वाले युवक को भी दबोच लिया है। पुलिस का दावा है कि वह बेचने की फिराक में घुम रहा था।

इन दो एफआईआर में समेटी पूरी कहानी

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना तुलसी नगर स्थित जय भीम नगर (Jai Bheem Nagar) के निर्माणधीन नगर निगम मल्टी की है। यहां से 18 फरवरी की रात को चार मोबाइल चोरी हो गए थे। जिसमें कन्हैया रावत (Kanhaiya Ravat) और राहुल सेलु ने प्रकरण दर्ज कराया था। रावत रायसेन जिले के ग्राम टपरा का रहने वाला है। वहीं राहुल सेलू (Rahul Selu) ग्राम रामपुर जिला छिंदवाड़ा में रहता है। पुलिस ने 69—70/24 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) 21—22 फरवरी की रात लगभग साढ़े बारह बजे दर्ज किया। पुलिस ने अब इस मामले में 23 फरवरी को कमला नगर निवासी अरुण बालू (Arun Balu) को गिरफ्तार किया। वह राहुल नगर (Rahul Nagar) में रहता है। वह चोरी किए गए मोबाइल को बेचने की फिराक में घूम रहा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भर्ती परीक्षा देने आए व्यक्ति से जालसाजी
Don`t copy text!