Bhopal Murder News: घूरकर देखने पर चाकू घोंपकर मारा 

Share

Bhopal Murder News: बचपन में ही ‘रईस’ और ‘पठान’ जैसे तेवर, बड़े होकर जरुर पुलिस के लिए सिरदर्द बनने वाले हैं

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आपने रईस और पठान फिल्म देखी होगी। यह फिल्म सीक्रेट एजेंट की लाइफ स्टाइल पर बनी है। जिसमें तैश में रहने के लिए रईस और पठान को एजेंसी में तैयार किया जाता है। लेकिन, यह फिल्म थी जो बच्चों के मनोस्थिति में दूसरा प्रभाव डालती है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के बागसेवनिया में विधि विरोधी चार बालकों ने एक नाबालिग को चाकू घोंपकर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। विवाद सिर्फ इस बात पर हुआ था कि पीड़ित ने विधि विरोधी बालकों को घूरकर देखा था।

यह है वह पीड़ित जो जख्मी हुआ था

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना क्षेत्र स्थित शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात यह वारदात हुई थी। हमले में गणेश उर्फ गजेंद्र यादव (Ganesh@Gajendra Yadav) 24 साल की मौत हुई थी। वह मूलत: डिंडोरी जिले का रहने वाला है। फिलहाल अपने मामा के पास अरविंद विहार कॉलोनी (Arvind Vihar Colony) में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। यह वारदात उस समय हुई जब गजेंद्र यादव उर्फ गणेश मामा राज यादव (Raj Yadav) के साथ मजदूरी करके लौट रहा था। रास्ते में शर्मा काम्पलेक्स (Sharma Complex) के पास उसके मामा एक किराना दुकान से सामान खरीदने लगे। इस कारण वहां रखी एक बेंच पर वह बैठ गया। इसी दौरान वहां आए चार नाबालिगों ने उसे घूरना शुरु कर दिया। इस पर मृतक ने ऐतराज जताया। आरोपियों ने विवाद करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गणेश गंभीर रुप से घायल हो गया था। उसे मामा राज तत्काल अस्पताल ले गए। जहां शनिवार तड़के चार बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक के गले और छाती पर तीन गहरे घाव थे। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विधि विरोधी बालकों को गिरफ्तार कर लिया है। विधि विरोधी बालकों में कक्षा आठवीं, सातवीं और दसवीं में पढ़ते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हमीदिया अस्पताल में जेल बंदी की मौत 
Don`t copy text!