Bhopal News: परिजनों से प्रताड़ित होकर पहुंच गई थी इटारसी
भोपाल। परिजनों से प्रताड़ित चार नाबालिग बच्चियां घर से लापता हो गई। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है। इटारसी पुलिस की मदद से चारों बच्चियों को पुलिस ने खोज निकाला है। इसमें से एक बच्ची की मंगनी भी होने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस चारों नाबालिगों से अलग—अलग पूछताछ कर रही है।
मां के पास आया था फोन
बिलखिरिया थाना पुलिस ने रविवार—सोेमवार की दरमियानी रात लगभग 4/22 गुम इंसान कायम किया था। इस मामले में दो परिवारों की चार नाबालिग बच्चियां गुम हुई थी। गुमने वाली बच्ची की उम्र 13 और 15 जबकि दो बच्चियों की उम्र 17 साल है। चारों नाबालिग परिवार के भाई और बहन के बच्चे है। दोनों का परिवार सागर मोहल्ला छावनी पठार इलाके का रहने वाला है। दोनों परिवार मजदूरी करता है। अचानक घर से लापता होने पर परिजनों ने उनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। चार बच्चों की एक साथ गुमशुदगी से वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी थी। उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाई थी। कुछ समय बाद एक बच्ची ने उसकी मां को फोन किया। बच्ची ने बोला वह आश्रम में है। उन्हें फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं। यह बोलकर फोन बंद कर दिया। यह जानकरी पुलिस को दी। कॉल सर्चिंग पर उनकी लोकेशन इटारसी की मिली। जिसके बाद भोपाल देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों को दस्तयाब किया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया उनके परिजन शराब पीकर मारपीट करते हैं। इस कारण प्रताड़ित होकर घर से भाग गई थी। उनमें से एक 17 वर्षीय नाबालिग की परिवार मंगनी कर चुका है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।