Bhopal Loot News: एमपी—एमएलए कॉलोनी में हुई लूट का पर्दाफाश 

Share

Bhopal Loot News: शराब कंपनियों में क्रिमनल माइंड वाले व्यक्तियों की होती है डिमांड, पूछताछ में कंपनी के 28 कर्मचारियों से मिले सबूत के बाद पुलिस को लिंक मिली, वारदात में शामिल महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए 11 लाख में से छह लाख रुपए हुए बरामद, लूट में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी फरार, बैतूल में लूटपाट करने की अगली योजना बनाते वक्त भोपाल क्राइम ब्रांच के हाथों दबोचे गए आरोपी

Bhopal Loot News
भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए सीपी हरिनारायण चारी मिश्र मध्य में, दाहिनी तरफ एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी और बाएं तरफ एडिशनल सीपी पंकज श्रीवास्तव। तस्वीर—टीसीआई। File Photo

भोपाल। शराब कंपनियों में अधिकांश क्रिमनल माइंड के लोगों को नौकरी पर रखा जाता है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित रचना टॉवर में शराब कंपनी के दफ्तर में हुई लूट के खुलासे में यह बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत चार आरोपियों को दबोचा है। लूट की वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दिया था। यह वारदात करने के लिए शराब कंपनी के ही एक कर्मचारी ने सुपारी दी थी। जिसमें आरोपियों को घटनास्थल पर छोड़ने और ले जाने के लिए महिला ने मदद की थी। पुलिस ने लूटी गई 11 लाख रुपए कीरकम में से छह लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।

वारदात से पहले ऐशबाग थाना पुलिस ने कुछ महीनों पहले पकड़ा था अवैध शराब बेचते हुए

इस लूट की वारदात का खुलासा करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Bhopal CP Harinarayan Chari Mishra) ने पत्रकारों को बताया कि वारदात को अंजाम देने की योजना मदन लाल सेन (Madan Lal Sen) पिता नोने लाल सेन उम्र 37 साल ने बनाई थी। वह सागर (Sagar) जिले के बंडा (Banda) थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी (Adarsh Colony) में रहता है। वह पहले रचना नगर (Rachna Nagar) स्थित रचना टॉवर (Rachna Tower) में शराब कंपनी के दफ्तर में ही नौकरी करता था। उसके खिलाफ बैतूल (Betul) के मुलताई (Multai) थाने में 2021 में दो लोगों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह जेल से छूटकर शराब कंपनी में काम करने लगा। आरोपी ऐश्शबाग थाना क्षेत्र में ही कुछ महीनों पूर्व ही अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ाया भी था। मदन लाल सेन का काम करते वक्त कंपनी में विवाद हो गया था। जिस कारण उसको निकाल दिया गया था। इस कारण वह मौके की फिराक में था। उसने लूटपाट करने की योजना बनाई। उसने हत्या के मामले में जेल बंद होने के दौरान संजय कुमार कश्यप उर्फ संजू उर्फ सोनू रायपुर (Sanjay Kumar Kashyap@Sanju@Sonu Raipur) पिता साहब सिंह कश्यप उम्र 22 साल से दोस्ती थी। उसके साथ उसी जेल में चरण जाट भी बंद था। वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baagpat) जले में स्थित रमाला (Ramala) थाना क्षेत्र के ग्राम रणछाड़ का रहने वाला है। वारदात को अंजाम देने के लिए संजय कुमार कश्यप उर्फ संजू उर्फ सोनू रायपुर और चरण जाट आए थे। इसमें चरण जाट (Charan Jaat) अभी फरार चल रहा है। संजय कुमार कश्यप बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में 2018 में लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

महिला को इसलिए वारदात में शामिल किया

पुलिस ने शराब कंपनी के मुनीम श्याम सुंदर जायसवाल (Shyam Sunder Jayaswal)  की शिकायत पर प्रकरण 521/24 दर्ज किया था। उनके साथ फ्लैट पर उस दिन वीरेंद्र गुप्ता (Virendra Gupta) , विकास गुहा (Vikas Guha) और राजू कश्यप (Raju Kashyap) भी थे। शराब कंपनी की शहर में चार दुकाने हैं। जिसकी कलेक्शन की रकम वहां दफ्तर में आती थी। यह बात हर कोई नहीं जानता था। इसलिए पुलिस को पहले दिन से यह अंदेशा था कि वारदात (Bhopal Loot News) काम करने वाले पूर्व कर्मचारी ने ही अंजाम दी है। इस कारण पुलिस ने कंपनी से अलग—अलग तारीखों में निकाले गए करीब 28 कर्मचारियों से पूछताछ की थी। पुलिस ने मदन लाल सेन, संजय कुमार कश्यप के अलावा सुषमा रायकवार (Sushma Raikwar)  पिता मदन लाल रायकवार उम्र 41 साल को भी गिरफ्तार किया है। वह ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र स्थित चंबल कॉलोनी (Chambal Colony) में रहती है। सुषमा रायकवार अप्सरा चौराहे के पास कलारी के नजदीक नमकीन का सामान बेचती थी। इस दुकान पर मदन लाल सेन अक्सर आता—जाता था। पुलिस को सुषमा रायकवार के जरिए ही वारदात का खुलासा करने में महत्वपूर्ण कड़ी मिली थी। दरअसल, आरोपियों ने 7 अगस्त को वारदात करने के बाद उसी दिन ट्रेन से बैतूल चले गए थे। सुषमा रायकवार ने स्कूटी एमपी—04—केडी—0394 के जरिए घटना स्थल पर छोड़ने और ले जाने का काम किया था। उससे हुई पूछताछ के बाद कड़ियां जुड़ती चली गई और पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। आरोपियों ने बताया कि महिला को लेकर चलने में लुटेरे सेफ रहते हैं। इसलिए उसे कुछ रकम देकर शामिल किया गया था। वह जानती थी कि लूट की वारदात की योजना बनाई जा रही है। इसलिए उसको भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।

लुटेरों ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Bhopal Loot News
लूट की वारदात के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों की टीम। नीली टी शर्ट में कलेक्शन एजेंट वीरेंद्र गुप्ता। पीछे वह फ्लैट जिसके भीतर लुटेरे घुसे थे। फोटो टीसीआई।

पुलिस कमिश्नर ने पत्रकारों को बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए करीब 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वारदाता का पटाक्षेप करने के लिए क्राइम ब्रांच (Crime Branch) समेत गोविंदपुरा थाना पुलिस की अगुवाई में आठ टीमें बनाई गई थी। हर धर्मशाला, होटल, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन के आस—पास लगे कैमरों की छानबीन की गई। इसके अलावा मोबाइल टॉवर के लोकेशन से भी छानबीन की जा रही थी। आरोपी उत्तर—प्रदेश और हरियाणा (Hariyana)  बॉर्डर के पास कुख्यात बदमाशों की कॉलोनी से सीधे जुड़े थे। आरोपी सुषमा रायकवार ने की स्कूटी में बैठकर दो घंटे तक बदमाशों ने पहले रैकी की थी। वारदात करने के बाद आरोपी सीधे सुभाष नगर (Subhash Nagar) स्थित विश्राम घाट पर पहुंचे थे। यहां मदन लाल सेन और सुषमा रायकवार पहले से खड़े थे। वह दोनों लुटेरों को लेकर इंडस्ट्रीयल एरिया (Industrial Area) होते हुए आईटीआई गेट तक ले गई थी। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बागपत से वारदात करने वाले एक आरोपी को दबोचा है। कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के खातों में भी उसी दिन रकम जमा की गई थी। जिसे फ्रीज कराया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर की तरफ से वारदात में खुलासा करने पर 30 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। इस खुलासे के लिए गोविंदपुरा, पिपलानी, मिसरोद थाना पुलिस की टीम बनाई गई थी। पुलिस की टीम ने जहां दबिश दी थी वह काफी संवेदनशील इलाका है। यहां से निकलकर भारत के कई हिस्सों में वारदातें करने के लिए बदमाश निकलते हैं। इसलिए आठ सदस्यीय स्पेशल दस्ते ने यहां जाकर एक आरोपी को अपने शिकंजे में लिया।

यह भी पढ़ें:   Ujjain News: अंतर्राज्यीय मेवात गिरोह के दो सदस्‍य गिरफ्तार

(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!