Bhopal News: आधी रात बाद भी डीबी मॉल में खुले रहते हैं बार

Share

Bhopal News: थाने में पूछा तो आई कार्ड लेकर मीडिया के प्रमाण के साथ थाने बुलाया, प्रभारी से सवाल—जवाब किया तो वे बोले दो दिन में ऐसा कुछ मुझे तो याद नहीं, यह तो राजधानी के हाल हैं

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। प्रदेश की राजधानी में सड़क पर नशा शराब का नहीं गांजे का आम हो चला है। वहीं मॉल में भी कई जगह खुले क्लब, पब और बार धड़ल्ले से आधी रात बाद भी चलते हैं। जिस कारण कई बार कानून—व्यवस्था की स्थिति बन आती है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर स्थित डीबी मॉल में हुआ। इस घटना पर पुलिस ने पांच दिनों तक पर्दा डाले रखा। जब वह सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो थाने से लेकर वहां के प्रभारी तमतमा गए। थाना एफआईआर को लेकर बोलने लगा मीडिया का आई कार्ड के साथ आ जाइए। वहीं थाना प्रभारी जय हिंद शर्मा बोले दो दिनों में ऐसा कुछ हुआ वह तो मुझे याद नहीं हैं।

यह है वह दो एफआईआर जो सिस्टम की कलई खोलती है

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पूरा बवाल 09—10 नवंबर की दरमियानी रात लगभग दो बजे हुआ। जिसमें पहले पक्ष की तरफ से रिपोर्ट तिलक चौहान (Tilak Chauhan) पिता संतोष चौहान उम्र 26 साल ने दर्ज कराई। वह तलैया (Tallaiya) थाना क्षेत्र स्थित शहीदी स्कूल के पास रहता है। वह अपने दोस्त योगेश गौहर (Yogesh Gauhar) , भारती सिंह राजपूत (Bharti Singh Rajput), खुशी सिंह राजपूत (Khushi Singh Rajput) और प्रिया सिंह राजपूत (Priya Singh Rajput) के साथ पार्टी करने डीबी मॉल (DB Mall) गया था। वहां वैटर को पैसा देते वक्त शैफाली शर्मा (Shaifali Sharma) को गलतफहमी हो गई। वह तिलक चौहान से गाली—गलौज करने लगी। उसने आकर तमाचा भी उसे मार दिया। उसके साथ मौजूद दिवाकर पटेल (Diwakar Patel) और अर्चित दीक्षित (Archit Dixit) ने भी मारपीट कर दी। इसी तरह दूसरे पक्ष की तरफ से शैफाली शर्मा पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 28 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वह हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित चार इमली में रहती है। वह रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज (Ramkrishna Medical College) में जॉब करती है। वह दोस्तों के साथ एजेंड जैक बार (Agenda Jack Bar) में आई हुई थी। उसके साथ अर्चित दीक्षित और दिवाकर पटेल भी थे। आरोपी रोहित चौहान (Rohit Chauhan)  उसे कमेंट कर रहा था। जिसका विरोध किया तो उसके साथ मौजूद लड़कियों ने तिलक और योगेश को मारपीट करने के लिए उकसाया। लड़कियां भी चप्पल लेकर उस पर टूट पड़ी। बैल्ट और हाथ—मुक्कों से बुरी तरह पीटा गया। मारपीट करने वाली लड़कियों में खुशी और प्रिया थी। तीसरी लड़की का नाम उसे पता नहीं था। पुलिस ने इस मामले में मारपीट का काउंटर केस 357—358/24 दर्ज कर लिया है। जिस पर थाना पुलिस ने काफी दबाने का प्रयास किया। हालांकि मैन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में यह खबर वायरल हो गई। दरअसल, पीड़ित शैफाली शर्मा पूर्व विधानसभा सचिव की बेटी हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के छह महीने बाद फांसी पर झूली महिला
Don`t copy text!