MCU SCAM : माखनलाल के पूर्व कुलपति कुठियाला ने बीमारी का पर्चा भेजा

Share

MCU Scamपंद्रह दिन की मांगी मोहलत, ईओडब्ल्यू तीन दिन बाद लेगी अपनी तरफ से एक्शन

भोपाल। आर्थिक प्रकोष्ठ विंग (EOW) में दर्ज (MCU Scam) मामले में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बृज किशोर कुठियाला ने अब बीमारी का पर्चा भेज दिया है। इस पर्चे के साथ उन्होंने मांग रखी है कि उन्हें पंद्रह दिन की मोहलत दी जाए। हालांकि ईओडब्ल्यू इस मामले में तीन दिन बाद फैसला लेगी। पूछताछ करने वह हरियाणा भी जा सकती है।
ईओडब्ल्यू के अनुसार (MCU Scam) बीके कुठियाला ने पर्चे के साथ एक आवेदन भेजा है। पर्चे में उन्होंने दवाई का ब्योरा भेजते हुए चंडीगढ़ के पंचकूला में भर्ती होना बताया है। पर्चे में तीन दिन आराम करने की सलाह दी गई है। कुठियाला की तरफ से वकील ने लिखा है कि वे बीमार है और 72 साल के हैं। इसलिए वे अकेले सफर नहीं कर सकते हैं। वे 27 जून के बाद कभी भी ईओडब्ल्यू आ सकते हैं। पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए ईओडब्ल्यू डीजी केएन तिवारी ने कहा कि इस मामले में विधिक सलाह ली जा रही है। बीमारी की वास्तविकता पता लगाई जा रही है। इस मामले में हरियाणा जाकर भी पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले मेडिकल बोर्ड से पूछताछ के लिए राय मांगी जाएगी। उसके निर्णय पर ईओडब्ल्यू अंतिम फैसला लेगा।

क्यों तलाश है कुठियाला की
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा के समर्थित प्रोफेसर (MCU Scam) बीके कुठियाला को ईओडब्ल्यू के सामने 8 जून को पेश होना था। लेकिन, उन्होंने 7 जून को पत्र मिलने का हवाला देते हुए पंद्रह दिन की मोहलत मांगी थी। लेकिन, ईओडब्ल्यू ने उन्हें 11 जून तक पेश होने के लिए कहा था। कुठियाला (MCU Scam) से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं संस्थान में हुई वित्तीय अनियमित्ता और नियुक्तियों को लेकर पूछताछ की जानी है। कुठियाला (MCU Scam) 11 जून को भी हाजिर नहीं हुए तो ईओडब्ल्यू ने अपना अंतिम चेतावनी पत्र जारी कर दिया था। इस पत्र के बाद कुठियाला ने अपनी बीमारी का पर्चा ईओडब्ल्यू को भेज दिया। ईओडब्ल्यू को लगता है कि कुठियाला के पास वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कोई जवाब नहीं है। इसलिए वह गिरफ्तारी से बचने के लिए ऐसे प्रपंच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   MCU SCAM : पत्रकारिता विवि के पूर्व कुलपति अब हाजिर होने की बजाय गिड़गिड़ाने लगे

यह है मामला
ईओडब्ल्यू ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं संचार केन्द्र में हुई (MCU Scam) गड़बड़ी के मामले में अप्रैल, 2019 में मुकदमा दर्ज किया था। इसमें 20 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। इसी मामले में पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला, डॉक्टर अनुराग सीठा, डॉक्टर पी शशिकला, डॉक्टर पवित्र श्रीवास्तव, डॉक्टर अविनाश बाजपेयी, डॉक्टर अरूण कुमार भगत, प्रोफेसर संजय द्विवेदी, डॉक्टर मोनिका वर्मा, डॉक्टर कंचन भाटिया, डॉक्टर मनोज कुमार पचारिया, डॉक्टर आरती सारंग, डॉक्टर रंजन सिंह, सुरेन्द्र पाल, डॉक्टर सौरभ मालवीय, सूर्य प्रकाश, प्रदीप कुमार डहेरिया, उसका भाई सत्येन्द्र कुमार डहेरिया, गजेन्द्र सिंह, डॉक्टर कपिल राज चंदौरिया और रजनी नागपाल समेत अन्य आरोपी है। इसमें आरती सारंग प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की बहन हैं। वहीं प्रोफेसर संजय द्विवेदी बघेलखंड के एक कद्दावर नेता के रिश्तेदार हैं।

Don`t copy text!