बच्चों के विवाद पर शुरू हुई थी कहासुनी, मां को पीटने पर बाप ने डांटा तो बेटे ने ली जान
दमोह। जिस मां ने बेटे को जन्म दिया, उसकी मामूली सी फटकार बेटा सुन नहीं पाया। वह मां को पीटने लगा। यह पता चलने पर पिता से रहा नहीं गया तो उसने बेटे को फटकार दिया। यह फटकार बेटे को नागवारा गुजरी। उसने कुल्हाड़ी उठाकर पिता को मार दी। हमले में पिता की दर्दनाक मौत (Damoh Murder) हो गई। मामला दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार हमले में मृत 60 वर्षीय धनीराम यादव है। हत्या उसके बड़े बेटे नीलेश ने की है। धनीराम पूर्व जनपद सदस्य भी रहा है। आरोपी नीलेश ने कुल्हाड़ी धनीराम के सिर पर मार दी थी। हत्या की यह वारदात रविवार दोपहर की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या (Damoh Murder) में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नीलेश यादव के घर से कुछ दूरी पर बच्चे खेल-खेल में आपस में झगड़ रहे थे। तभी बच्चों की दादी मृतक की पत्नी लक्ष्मी बाई यादव ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया। इसी दौरान बच्चों के पिता आरोपी नीलेश यादव वहां पहुंच गया और अपनी मां लक्ष्मी बाई को चिल्लाने लगा और बोला कि मेरे बच्चों को क्यों डांट रही हो। मां से विवाद करने लगा और झपट कर एक चांटा मार दिया। मां रोती हुई घर आ गई और अपने पति धनीराम यादव को यह बात बताई।
आगबबूला धनीराम यादव बेटे नीलेश के पास पहुंचा। उसे डांटकर वापस घर लौट रहे थे। तभी पीछे से नीलेश ने सिर पर कुल्हाड़ी से हमला (Damoh Murder) कर दिया और मौके से फरार हो गया। परिवार ने धनीराम यादव को खून से लथपथ देखा तुरंत इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही धनीराम यादव की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को परीक्षण हेतु सीएचसी जवेरा भेजा पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी। पुलिस ने आरोपी नीलेश यादव के छोटे भाई हेमंत यादव की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।